JEE Mains Result 2023: लेटेस्ट अपडेट के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2023 पेपर 2 का रिजल्ट आज, 28 फरवरी को जारी कर दिया है. जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा (JEE Main Paper 2 exam) का आयोजन 28 जनवरी को बीआर्क और बी प्लानिंग प्रोग्राम्स के लिए किया गया था. जिन उम्मीदवारों ने जेईई की जनवरी सत्र की पेपर 2 की परीक्षा दी है, वे रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से चेक कर सकते हैं. जेईई मेन 2023 सत्र 1 के पेपर 2 रिजल्ट (JEE Main 2023 Session 1 Paper 2 result) को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत होगी. उम्मीदवार जेईई मेन रिजल्ट को यहां नीचे दिए जा रहे लिंक से भी चेक कर सकते हैं. JEE Mains Result 2023 for Paper 2: डायरेक्ट लिंक
JEE Main 2023: जेईई मेन पेपर 2 का फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट की घोषणा बहुत जल्द
एनटीए द्वारा जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया गया था. जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 30, 31 और 1 फरवरी 2023 को हुई थी. जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा 28 जनवरी को हुई थी. पेपर 2 के लिए कुल 46465 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और इसी परीक्षा का आंसर-की 28 फरवरी, 2023 को जारी किया गया है.
वहीं बता दें कि जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाना है. फिलहाल इसके लिए आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं. जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 12 मार्च 2023 तक भरे जाएंगे.
JEE Mains Result 2023: ऐसे करें चेक
1.एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2.होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन्स रिजल्ट 2023 फॉर पेपर 2 लिंक पर क्लिक करें.
3.लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4.ऐसा करने पर जेईई मेन का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
6.आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ICSI CS Result 2023: icsi.edu पर एक्टिव हुआ सीएस एग्जिक्यूटिव, प्रोफेशनल मार्क्स वेरिफिकेशन लिंक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं