JEE Main 2023 Result: NTA में ड्रॉप क्यूश्चन क्या है?
नई दिल्ली: JEE Main 2023 Result: जेईई मेन 2023 सेशन 2 रिजल्ट का इंतजार हो रहा है. एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन के रिजल्ट को जारी करेगा. स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड jeemain.nta.nic.in चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2023, सेशन 2 फाइनल आंसर-की से 10 प्रश्नों को हटा दिया है. उम्मीदवारों द्वारा JEE Main 2023 सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद इन प्रश्नों को हटा दिया गया था. जेईई मेन सेशन 2 का प्रोविजनल आंसर-की 19 अप्रैल को रिलीज किया गया था. इस साल एनटीए ने मैथमेटिक्स विषय फर्स्ट और दूसरे शिफ्ट के प्रश्न, केमिस्ट्री के फर्स्ट शिफ्ट और फर्स्ट शिफ्ट के हिंदी मीडियम और फिजिक्स के सेकेंड शिफ्ट के प्रश्नों को हटा दिया है.