JEE Main 2023 Result: जेईई मेन 2023 सेशन 2 रिजल्ट का इंतजार हो रहा है. एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन के रिजल्ट को जारी करेगा. स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड jeemain.nta.nic.in चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2023, सेशन 2 फाइनल आंसर-की से 10 प्रश्नों को हटा दिया है. उम्मीदवारों द्वारा JEE Main 2023 सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद इन प्रश्नों को हटा दिया गया था. जेईई मेन सेशन 2 का प्रोविजनल आंसर-की 19 अप्रैल को रिलीज किया गया था. इस साल एनटीए ने मैथमेटिक्स विषय फर्स्ट और दूसरे शिफ्ट के प्रश्न, केमिस्ट्री के फर्स्ट शिफ्ट और फर्स्ट शिफ्ट के हिंदी मीडियम और फिजिक्स के सेकेंड शिफ्ट के प्रश्नों को हटा दिया है.
एनटीए द्वारा छोड़े गए ये प्रश्न जेईई मेन 2023, सत्र 2 के उम्मीदवारों के अंकों को बढ़ा सकते हैं. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि किसी खास तारीख को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे. एनटीए ने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स में कहा है, "सेक्शन ए के लिए, यदि कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे, इस तथ्य के बावजूद कि प्रश्न का प्रयास किया गया है या उम्मीदवार द्वारा प्रयास नहीं किया गया है." यही प्रक्रिया उन मामलों में अपनाई जाएगी जहां कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है, या कोई प्रश्न गलत पाया जाता है.
एनटीए ने कहा, सेक्शन बी के लिए, "यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो उन सभी को चार अंक (+4) दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है. कारण मानवीय त्रुटि या तकनीकी त्रुटि के कारण हो सकता है."
जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा में एनटीए ने फाइनल प्रोविजनल आंसर-की से पांच प्रश्नों को हटाया था. अंग्रेजी और हिंदी के पेपर में एक प्रश्न था जिसके उत्तर अलग-अलग थे. एक प्रश्न को छोड़कर शेष सभी प्रश्न गणित के थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं