JEE Main 2023 Result: NTA में ड्रॉप क्यूश्चन क्या है? जानिए क्या इन ड्रॉप्ड क्यूश्चन से जेईई में स्टूडेंट के बढ़ सकते हैं स्कोर

JEE Main 2023 Result: एनटीए द्वारा ड्रॉप किए गए प्रश्न जेईई मेन 2023, सत्र 2 के उम्मीदवारों के अंकों को बढ़ा सकते हैं. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि किसी खास तारीख को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे. 

JEE Main 2023 Result: NTA में ड्रॉप क्यूश्चन क्या है? जानिए क्या इन ड्रॉप्ड क्यूश्चन से जेईई में स्टूडेंट के बढ़ सकते हैं स्कोर

JEE Main 2023 Result: NTA में ड्रॉप क्यूश्चन क्या है?

नई दिल्ली:

JEE Main 2023 Result:  जेईई मेन 2023 सेशन 2 रिजल्ट का इंतजार हो रहा है. एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन के रिजल्ट को जारी करेगा. स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड jeemain.nta.nic.in चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2023, सेशन 2 फाइनल आंसर-की से 10 प्रश्नों को हटा दिया है. उम्मीदवारों द्वारा JEE Main 2023 सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद इन प्रश्नों को हटा दिया गया था. जेईई मेन सेशन 2 का प्रोविजनल आंसर-की 19 अप्रैल को रिलीज किया गया था. इस साल एनटीए ने मैथमेटिक्स विषय फर्स्ट और दूसरे शिफ्ट के प्रश्न, केमिस्ट्री के फर्स्ट शिफ्ट और फर्स्ट शिफ्ट के हिंदी मीडियम और फिजिक्स के सेकेंड शिफ्ट के प्रश्नों को हटा दिया है. 

एनटीए द्वारा छोड़े गए ये प्रश्न जेईई मेन 2023, सत्र 2 के उम्मीदवारों के अंकों को बढ़ा सकते हैं. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि किसी खास तारीख को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे. एनटीए ने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स में कहा है, "सेक्शन ए के लिए, यदि कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे, इस तथ्य के बावजूद कि प्रश्न का प्रयास किया गया है या उम्मीदवार द्वारा प्रयास नहीं किया गया है." यही प्रक्रिया उन मामलों में अपनाई जाएगी जहां कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है, या कोई प्रश्न गलत पाया जाता है.

JEE Main Result 2023: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट आज होगा जारी! Scorecard वेबसाइट से ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 

एनटीए ने कहा, सेक्शन बी के लिए,  "यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो उन सभी को चार अंक (+4) दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है.  कारण मानवीय त्रुटि या तकनीकी त्रुटि के कारण हो सकता है."

JEE Advanced 2023: विदेशी छात्रों के लिए बड़ी खबर! जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा में एनटीए ने फाइनल प्रोविजनल आंसर-की से पांच प्रश्नों को हटाया था. अंग्रेजी और हिंदी के पेपर में एक प्रश्न था जिसके उत्तर अलग-अलग थे. एक प्रश्न को छोड़कर शेष सभी प्रश्न गणित के थे.