जामिया का ऐलान, वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन 'ओपन बुक' परीक्षा का करेगा आयोजन

जामिया मिलिया इस्लामिया अगले कुछ दिनों में वर्तमान सत्र के लिए ''ओपन बुक'' ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जामिया का ऐलान, वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन 'ओपन बुक' परीक्षा का करेगा आयोजन

जामिया ने वर्तमान सत्र के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का ऐलान किया है.

नई दिल्ली:

जामिया मिलिया इस्लामिया अगले कुछ दिनों में वर्तमान सत्र के लिए ''ओपन बुक'' ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. विश्वविद्यालय ने कहा कि वह ऑनलाइन परीक्षा के बारे में छात्रों को जानकारी मुहैया कराने के लिए मॉक परीक्षा का आयोजन करेगा, ताकि छात्र इस तरह के परीक्षा आयोजन के बारे में विस्तार से समझ सकें.

उन्होंने कहा कि हर छात्र के लिए एक घंटे की मॉक परीक्षा अनिवार्य होगी, जिसके बाद असल परीक्षा का आयोजन होगा.

इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने सहायता डेस्क भी स्थापित की है ताकि ऑनलाइन मॉक परीक्षा के दौरान छात्रों को आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सके.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया में कोरोना वायरस महामारी के कारण पीएचडी के लिए दाखिले एक साल की देरी से किए जाएंगे.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)