विज्ञापन

जामिया मिलिया इस्लामिया में AI और मशीन लर्निंग में शॉर्ट टर्म कोर्स, 130 सीटों के लिए आवेदन कल से शुरू 

JMI AI and Machine Learning Short Term Course: एआई और मशीन लर्निंग में कोर्स करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में एआई और मशीन लर्निंग पर तीन सप्ताह का शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कर रहा है. 

जामिया मिलिया इस्लामिया में AI और मशीन लर्निंग में शॉर्ट टर्म कोर्स, 130 सीटों के लिए आवेदन कल से शुरू 
जामिया मिलिया इस्लामिया में AI और मशीन लर्निंग में शॉर्ट टर्म कोर्स
नई दिल्ली:

JMI Artificial Intelligence and Machine Learning Course: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने शॉर्ट टर्म कोर्सों का ऐलान किया है. जामिया मिलिया इस्लामिया के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) पर तीन सप्ताह का शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (STTP) आयोजित कर रहा है. यह प्रोग्राम हाइब्रिड मोड में होगा, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 19 जून से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जामिया UPSC फ्री कोचिंग की बड़ी खबर, जेएमआई आरसीए परीक्षा की बदल गई डेट जानें कब होगी प्रवेश परीक्षा और कब से शुरू होगी Class

जरूरी योग्यता (Eligibility)

जामिया के एआई और मशीन लर्निंग के इस कोर्स के लिए डिप्लोमा, बैचलर और पीजी या मैथ की पृष्ठभूमि वाले पीएचडी धारक आवेदन कर सकते हैं. 

पहले आओ पहले पाओ (First Come First Service)

जामिया मिलिया इस्लामिया के तीन सप्ताह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (ML) कोर्स के लिए 130 सीटें हैं. इसमें 80 छात्रों को पहले आओ, पहले पाओ (FCFS) के आधार पर ऑफ़लाइन कक्षाएं दी जाती हैं और 50 छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं दी जाती हैं. 50 घंटे का शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग कर्स 1 जुलाई से 19 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. 

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा, 15 जुलाई से सुबह 10 :30 बजे से

कोर्स के पांच मॉड्यूल (Five Module)

इस कोर्स में 20 घंटे की थ्योरी कक्षाएं और 30 घंटे की प्रैक्टिकल कक्षाएं होंगी. इस प्रोग्राम के पांच मॉड्यूल हैं- एआई एंड पायथन बेसिक, अप्लायड डाटा साइंस विद पायथन,मशीन लर्निंग एल्गोरिदम, डीप लर्निंग फॉर कंप्यूटर विजन विद केरास एंड टेंसरफ्लो और डीप लर्निंग फॉर एनएलपी विद केरास और टेंसरफ्लो.

UGC NET 2024: जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अलग-अलग होता है नेट परीक्षा का कट-ऑफ

पेशेवर लेंगे क्लासेस (Professionals will take classes)

जामिया मिलिया इस्लामिया और अन्य प्रतिष्ठित केंद्रीय और विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ आईआईटी, एनआईआईटी, आईआईआईटी और उद्योग के पेशेवर विशेषज्ञ छात्रों को पढ़ाएंगे और उनके प्रैक्टिकल सेशन में भी मदद करेंगे. व्यावहारिक सत्रों में उनकी सहायता करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MPPEB PNST GNMTST Result 2024: मध्य प्रदेश नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें
जामिया मिलिया इस्लामिया में AI और मशीन लर्निंग में शॉर्ट टर्म कोर्स, 130 सीटों के लिए आवेदन कल से शुरू 
DoE ने सरकारी स्कूलों को दिया निर्देश, कक्षा 9वीं में फेल हो गए छात्र NIOS में एडमिशन जरूर लें
Next Article
DoE ने सरकारी स्कूलों को दिया निर्देश, कक्षा 9वीं में फेल हो गए छात्र NIOS में एडमिशन जरूर लें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com