विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2023

इग्नू ने मुफ्त विकास कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू किया, 36 घंटे होगी ट्रेनिंग 

IGNOU NEP-PDP Programme: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने विश्वविद्यालय और कॉलेज के शिक्षकों के लिए नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के कार्यान्वयन पर 36 घंटे के मुफ्त व्यावसायिक विकास कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू किया है. 

इग्नू ने मुफ्त विकास कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू किया, 36 घंटे होगी ट्रेनिंग 
इग्नू ने मुफ्त विकास कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू किया
नई दिल्ली:

IGNOU NEP-PDP Programme: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने विश्वविद्यालय और कॉलेज के शिक्षकों के लिए नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) के कार्यान्वयन पर 36 घंटे के मुफ्त व्यावसायिक विकास कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू किया है. इच्छुक उम्मीदवार इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou-nep-pdp.samarth.ac.in पर जाएं. किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान का शिक्षक इस प्रोग्राम के लिए पंजीकरण करा सकता है और इसमें भाग ले सकता है.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में Artificial Intelligence में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन शुरू, कोर्स फीस में मिलेगी छूट 

यह प्रोग्राम 36 घंटे का होगा, जो छह दिवसीय शॉर्ट टर्म प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के बराबर है. किसी विशेष बैच के लिए कुल समय अवधि 12 दिनों की होती है. कोई भी उच्च शिक्षा स्थायी, अंशकालिक या अस्थायी शिक्षक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रोग्राम में निःशुल्क शामिल हो सकते हैं.

UCEED, CEED 2023 परीक्षाओं के लिए आज जारी होगा एडमिट कार्ड,  आईआईटी बांबे करेगा जारी 

यह प्रोग्राम यूजीसी द्वारा निर्दिष्ट API, CAS और अन्य करियर को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक होगा. इस ऑनलाइन परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक हासिल करने वाले  प्रतिभागियों को एक डिजिटल प्रमाणपत्र प्राप्त होगा.

टॉप 10 ऐसे डिग्री कोर्स, जिन्हें करने के बाद लोग बोलें - हाय, क्यों कर लिया...!

IGNOU NEP-PDP programme के लिए ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले वेबसाइट- ignou-nep-pdp.samarth.ac.in पर जाएं.

2.उम्मीदवार निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर ऑनलाइन फॉर्म भरें.

3.वैध संस्था आईडी कार्ड या संस्थान के प्रमुख से नामांकन पत्र, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की सॉफ्ट कॉपी को संभाल कर रखें. 

4.ई-मेल आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर जैसे लॉगिन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें.

5.फिर निकटतम इग्नू क्षेत्रीय केंद्र का चयन करें.

6.अब पर्सनल डिटेल और रिव्यू फॉर्म वेरिफाई करें. 

7.सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन जमा करें.

8.भविष्य में इस्तेमाल के लिए दिए गए कंट्रोल नंबर को संभाल कर रखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com