विज्ञापन

भारत में अलग-अलग पंथ-संप्रदाय, फिर भी झगड़ा नहीं... मोहन भागवत ने भारतीयता की अहमियत बताई

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमारे यहां पश्चिम का इतिहास पढ़ाया जाता है लेकिन पश्चिम में भारत का इतिहास नहीं पढ़ाया जाता. हालांकि अब सुन रहा हूं कि भारत में भी इतिहास बदला जा रहा है.

भारत में अलग-अलग पंथ-संप्रदाय, फिर भी झगड़ा नहीं... मोहन भागवत ने भारतीयता की अहमियत बताई
  • संघ प्रमुख ने अणुव्रत न्यास निधि व्याख्यान में भारतीयता के मूल स्वभाव और विश्व की चुनौतियों पर अपनी बात रखी.
  • मोहन भागवत ने भारतीयता को स्वयं का त्याग कर दूसरों की रक्षा करने वाली भावना बताया.
  • भागवत ने कहा कि एक धर्म की हानि करके दूसरे धर्म का उत्थान संभव नहीं, ये हमारे पूर्वजों की सीख है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में भारतीयता के मूल स्वभाव और विश्व की वर्तमान चुनौतियों पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि हमारे धर्म की हानि करके आपके धर्म का उत्थान नहीं हो सकता. भारत में अलग पंथ-संप्रदाय होने के बावजूद झगड़ा नहीं होता है.

'पश्चिम में भारत का इतिहास नहीं पढ़ाते'

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में आयोजित अणुव्रत न्यास निधि व्याख्यान में भागवत ने पढ़ाए जाने वाले इतिहास पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमारे यहां पश्चिम का इतिहास पढ़ाया जाता है लेकिन पश्चिम में भारत का इतिहास नहीं पढ़ाया जाता. हालांकि अब सुन रहा हूं कि भारत में भी इतिहास बदला जा रहा है. 

अमीरी-गरीबी की खाई बढ़ने की वजह बताई

उन्होंने कहा कि आज अमीरी और गरीबी की खाई बढ़ गई है. दुनिया में भय बढ़ गया है. सारी दुनिया अलग-अलग है. इसे जोड़ने वाला कुछ नहीं है. इससे लगता है कि सारी दुनिया एक सौदा है. जिसका जब तक उपयोग है, तब तक उसे लोग रखते हैं. जिसकी लाठी, उसकी भैंस. जो बलशाली होगा, उसका राज होगा. लोग यही सोचते हैं कि जब तक मरते नहीं, तब तक उपभोग करो, यही जीवन का लक्ष्य है. इसी कारण दुनिया में दुख पैदा होता है. 

'एक धर्म की हानि करके दूसरा नहीं चल सकता'

उन्होंने कहा कि भारत का होना है तो भारत के स्वभाव के मुताबिक होना पड़ेगा. भौतिकता के आगे जाना पड़ेगा. भागवत ने कहा कि लोगों को सोचना होगा कि एक धर्म की हानि करके दूसरा धर्म नहीं चल सकता. ये बात हमारे पूर्वजों ने कही थी कि जो हम करेंगे, उसके परिणाम सब पर पड़ेंगे. मेरे धर्म की हानि होने पर आपका धर्म नहीं चल सकता. जहां ऐसी समस्या आती है, वहां खुद का त्याग करके हमने दूसरों के धर्म को चलाया है.

भारतीयता में स्वयं का त्याग करके दूसरों की रक्षा करने की भावना किस तरह निहित है, यह दर्शाने के लए उन्होंने एक उदाहरण देते कहा कि एक बार एक कबूतर ने बाज से बचने के लिए राजा के पास शरण ली. तब राजा ने कबूतर के बराबर अपना मांस बाज को दिया था. यही भारतीयता है.

'दूसरों को नहीं, अपने आपको जीतो'

मोहन भागवत ने अपने व्याख्यान में कहा कि दुनिया में सब शोषण के शिकार हैं. यही वजह कि सभी भारत की तरफ देखते हैं. हमारा मानना है कि किसी को मत जीतो, केवल अपने आपको जीतो. ये पूरी दुनिया में कहीं नहीं होता है, ये केवल भारत में होता है. संघ प्रमुख ने कहा कि भारत दुनिया का सिरमौर था क्योंकि भारत की अपनी दृष्टि है. दुनिया देखती है कि नया रास्ता कौन देगा, वो भारत देगा. परिवार मनुष्य के आचरण से बनता है. अपनी छोटी-छोटी बातें ठीक करनी चाहिए. 

'अलग-अलग दृष्टि, मगर पूरा देश एक है'

उन्होंने कहा कि भारत में पंथ-संप्रदायों के अलग-अलग दर्शन हैं, लेकिन उसके बावजूद झगड़ा किए बग़ैर सब चल रहा है. हमारे बीच शास्त्रार्थ होता है, लेकिन झगड़ा नहीं होता. संघ की दृष्टि एक है. संप्रदाय भले ही देश में अलग-अलग हों. कई बार परस्पर विरोधी भी होते हैं. आचार-विचार की भिन्नता होती है, लेकिन पूरा देश एक दृष्टि लेकर चलता आया है. हम लोगों ने परिवर्तन कभी अपनी शिक्षा या अपनी नीति थोपकर नहीं किया, यही भारतीय तरीका है.

उन्होंने कहा कि आज जो व्यवस्था चल रही है, इसमें परिवर्तन चाहिए. इसका समाधान केवल भारतीयता ही है. लेकिन हम परिपूर्णता की तरफ आए नहीं हैं, इसीलिए हम उस उद्देश्य तक पहुंचे नहीं हैं. भारत जागा है तो विश्व को समाधान मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com