
ICAI CA Inter, Foundation January Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज, 4 मार्च को जनवरी 2025 सत्र के लिए सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आईसीएआई सीए इंटर, फाउंडेशन परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग कर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ICAI CA Inter, Foundation January Result 2025: डायरेक्ट लिंक

दीपांशी अग्रवाल ने किया टॉप
आईसीएआई सीए इंटर जनवरी 2025 परीक्षा में हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया है. दीपांशी को 600 में कुल 521 मार्क्स मिले हैं. आईसीएआई सीए इंटर जनवरी 2025 परीक्षा में हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल (Deepanshi Agarwal) ने टॉप किया है. दीपांशी को 600 में कुल 521 मार्क्स मिले हैं. थोटा सोमनाध शेषाद्री नायडू (Thota Somanadh Seshadri Naidu) ने सीए इंटर 2025 परीक्षा में एआईआर 2 हासिल किया. सोमनाध शेषाद्रि नायडू ने 600 में से 516 अंक हासिल किए. सीए इंटर जनवरी 2025 एआईआर 2 के उम्मीदवार ने 86% अंक हासिल किए. सार्थक अग्रवाल ने CA इंटर 2025 परीक्षा में AIR 3 हासिल किया है. सार्थक अग्रवाल ने 600 में से 515 अंक प्राप्त किए. CA इंटर जनवरी 2025 एआईआर 3 उम्मीदवार ने 85.83% अंक प्राप्त किए.
सीए इंटर पास प्रतिशत
वहीं सीए इंटर जनवरी 2025 ग्रुप 1 का पास प्रतिशत 14.17 प्रतिशत वहीं ग्रुप 2 का पास प्रतिशत 22.16 और दोनों ग्रुप के लिए पास प्रतिशत 14.05 प्रतिशत है.
सीए फाउंडेशन का पास प्रतिशत
सीए फाउंडेशन का कुल पास प्रतिशत 21.52% रहा है, वहीं ओवरऑल पास प्रतिशत 21.52 प्रतिशत है. मेल कैंडिडेट्स का पास प्रतिशत 21.74 प्रतिशत वहीं फीमेल कैंडिडेट्स का पास प्रतिशत 21.27 रहा है. जनवरी सत्र की आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा में 110887 उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
पास होने के लिए कितने अंक जरूरी
जिन उम्मीदवारों ने सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 अंक और कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें योग्य घोषित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, कुल मिलाकर 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को "पास विद डिस्टिंक्शन" का दर्जा दिया जाएगा. बता दें कि सीए इंटर सितंबर 2024 सत्र की परीक्षा में मुंबई की परमी उमेश पारेख ने 848 अंक (80.67 प्रतिशत) के साथ सीए इंटर परीक्षा में टॉप किया था. वहीं चेन्नई की तान्या गुप्ता 459 या 76.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं और नई दिल्ली की विधि जैन ने 441 अंक, 73.50 प्रतिशत अंकों के साथ अखिल भारतीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया था.
UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट, सबजेक्ट और कैटेगरी वाइज Cutoff Marks के लिए डायरेक्ट लिंक
जनवरी में हुई थी परीक्षा
आईसीएआई ने ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी को और ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी, 2024 को सीए इंटर जनवरी परीक्षा का आयोजन किया था. सभी पेपर सभी दिनों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए गए थे. वहीं सीए फाउंडेशन की परीक्षा 12, 16, 18 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. पेपर I और II दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर III और IV दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी. पिछले साल आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023/जनवरी 2024 का रिजल्ट 7 फरवरी 2024 को घोषित किए थे.
REET level 2 Result 2023: रीट लेवल 2 संस्कृत परीक्षा के नतीजे घोषित, 1808 पदों पर भर्तियां
सीए रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check ICAI CA January Result 2025?
सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध ICAI CA January 2025 Results के लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
विवरण सबमिट करते ही आपका CA जनवरी 2025 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं