विज्ञापन

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट, सबजेक्ट और कैटेगरी वाइज Cutoff Marks के लिए डायरेक्ट लिंक

UGC NET 2024 Cutoff: एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट को सब्जेक्ट वाइज और कैटेगरी वाइज भी जारी किया है. इस साल सबसे अधिक उम्मीदवार पीएचडी एडमिशन के लिए सफल हुए हैं.  

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट, सबजेक्ट और कैटेगरी वाइज Cutoff Marks के लिए डायरेक्ट लिंक
UGC NET दिसंबर 2024 कैटेगरी वाइज Cutoff Marks
नई दिल्ली:

UGC NET December Result 2024 Subject/Category wise Cutoff Marks: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस बार यूजीसी नेट परीक्षा सीबीटी मोड में 85 विषयों के लिए आयोजित की गई थी. एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट सब्जेक्ट वाइज और कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स भी जारी किया है. UGC NET December 2024: डायरेक्ट लिंक

Latest and Breaking News on NDTV

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link

सब्जेक्ट और कैटेगरी वाइज कटऑफ

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सब्जेक्ट/ कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स की बात करें तो अनारक्षित वर्ग के लिए इकोनॉमिक्स/रूरल इकोनॉमिक्स का कटऑफ जेआरएफ के लिए 206, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 180 और पीएचडी के लिए कटऑफ 156, वहीं ओबीसी वर्ग के जेआरएफ के लिए 192, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 162 और पीएचडी के लिए कटऑफ 142, ईडब्ल्यूएस वर्ग के जेआरएफ के लिए 194, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 166 और पीएचडी के लिए कटऑफ 142,एससी वर्ग के जेआरएफ के लिए 178, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए  150 और पीएचडी के लिए कटऑफ 132, एसटी वर्ग के जेआरएफ के लिए 172, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए  176 और पीएचडी के लिए कटऑफ 132, अनारक्षित वर्ग के लिए पॉलिटिकल साइंस का कटऑफ जेआरएफ के लिए 234, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 210 और पीएचडी के लिए कटऑफ 184,ओबीसी के लिए पॉलिटिकल साइंस जेआरएफ का कटऑफ 226, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 196 और पीएचडी के लिए कटऑफ-168. UGC NET 2024 : पूरी कटऑफ लिस्ट यहां देखें 

CBSE Board Exam: अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार, पहली बार जनवरी-फरवरी में होगी परीक्षा

पीएचडी के लिए 1 लाख उम्मीदवार सफल

दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा 2024 में 5158 उम्मीदवार जेआरफ (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के लिए सफल हुए हैं. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन (PhD Admission) के लिए 48, 161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 1, 14, 445 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

नौ दिनों तक चली थी परीक्षा

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 जनवरी से 27 जनवरी के बीच 16 शिफ्टों में 266 शहरों के 558 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. दिसंबर सत्र की नेट परीक्षा में 8,49,166 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा  कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: