विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2022

गेट 2022 का रिजल्ट 17 मार्च को, स्कोरकार्ड आईआईटी खड़गपुर की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे

GATE 2022 Result: आईआईटी खड़गपुर 17 मार्च को गेट 2022 के रिजल्ट की घोषणा करेगा. वहीं 21 मार्च को उम्मीदवार स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. स्कोरकार्ड को आंसर-की की मदद से भी कैलकुलेट किया जा सकता है.

गेट 2022 का रिजल्ट 17 मार्च को, स्कोरकार्ड आईआईटी खड़गपुर की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे
17 मार्च को जारी होगा गेट 2022 का रिजल्ट
नई दिल्ली:

GATE 2022 Result: गेट 2022 रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक खुशी की खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 का रिजल्ट 17 मार्च 2022 को घोषित करेगा. गेट 2022 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट आईआईटी खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://gate.itkgp.ac.in पर देख सकते हैं. वहीं उम्मीदवार गेट 2022 का स्कोरकार्ड 21 मार्च को डाउनलोड कर सकेंगे, इसे आधिकारिक वेबसाइट http://gate.itkgp.ac.in से डाउनलोड किया जा सकेगा. इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए भर्ती-सह-प्रवेश परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 5 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी.

ऐसे चेक करें गेट 2022 रिजल्ट (GATE 2022 Result )

1.आधिकारिक वेबसाइट http://gate.itkgp.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.गेट रिजल्ट सबमिट करें और डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें ः GATE 2022 Answer Key Date: गेट परीक्षा की ‘आंसर की' इस दिन होगी जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

GATE Exam 2022: देश भर में कल से शुरू हो रही है गेट परीक्षा, दो पालियों में होगा आयोजन

इन स्टेप से गेट 2022 स्कोर कैलकुलेट करें (Steps To Calculate GATE 2022 Score)

1.आंसर-की से गेट 2022 का स्कोर कैलकुलेट कर सकते हैं.

2.गेट स्कोर = सही प्रतिक्रिया के लिए सुरक्षित कुल अंक - गलत प्रतिक्रिया के लिए नकारात्मक अंक

3.उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) में नेगेटिव मार्किंग होगी. न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्नों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. बहुविकल्पीय प्रश्न एक अंक और दो अंक दोनों के लिए होगा. एक अंक वाले प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे और दो-चिह्न वाले प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए दो-तिहाई अंक काटे जाएंगे. न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न एक अंक और दो अंक दोनों के लिए होते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com