विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2022

GATE Exam 2022: देश भर में कल से शुरू हो रही है गेट परीक्षा, दो पालियों में होगा आयोजन

GATE Exam 2022: GATE Exam 2022: इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षा (गेट) 2022 कल से यानी 5 फरवरी से शुरू हो रही हैं. गेट 2022 परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर की ओर से किया जा रहा है. 

GATE Exam 2022: देश भर में कल से शुरू हो रही है गेट परीक्षा, दो पालियों में होगा आयोजन
GATE Exam 2022 : कल से शुरू हो रही है गेट परीक्षा
नई दिल्ली:

GATE Exam 2022: इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षा (गेट) 2022 कल से यानी 5 फरवरी से शुरू हो रही हैं. गेट 2022 परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर की ओर से किया जा रहा है. कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी (सीएस), खनन इंजीनियरिंग (बीएम), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (ईई) और गणित (एमए) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार तैयारी में लगे हुए हैं. इन परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जाना है. जो कि सुबह और दोपहर की है. परीक्षा देश भर के चयनित केंद्रों पर आयोजित की जानी है, जो कि  कंप्यूटर आधारित होगी. 

GATE 2022 परीक्षा का समय (GATE 2022 Exam Timings)

IIT खड़गपुर की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार सीएस और बीएम दोनों पेपर सुबह की शिफ्ट में होंगे. जो कि 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक की है. वहीं ईई और एमए के पेपर दोपहर की शिफ्ट में 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. GATE 2022 शेड्यूल और परीक्षा के एडमिट कार्ड को आप आधिकारिक वेबसाइट Gate.iitkgp.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. आपको बता दें कि ये परीक्षा 05, 06, 12, और 13, 2022 तक आयोजित की जानी है.

उम्मीदवारों को कम से कम 60 मिनट पहले आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. निर्देश के अनुसार सुबह की शिफ्ट के लिए उम्मीदवारों को अपने केंद्र पर सुबह 8:00 बजे पहुंचना होगा, जबकि दोपहर के सत्र के लिए रिपोर्टिंग समय दोपहर 1:30 बजे का है.

गेट 2022 मॉक टेस्ट

कल होने वाली GATE 2022 परीक्षा देने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉक टेस्ट जरूर दें . यह मॉक टेस्ट सभी पेपरों के लिए उपलब्ध कराया गया है. 

आईआईटी (IIT) खड़गपुर ने गेट 2022 के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है. गेट 2022 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं और अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर एडमिट कार्ड प्राप्त करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
CSEET January 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 11 जनवरी को होगी परीक्षा, योग्यता, शुल्क और एग्जाम पैटर्न देखें
GATE Exam 2022: देश भर में कल से शुरू हो रही है गेट परीक्षा, दो पालियों में होगा आयोजन
CBSE बोर्ड कक्षा 9 के सिलबेस में बदलाव, अब पढ़ने होंगे 6 विषय, 10वीं में नहीं कर सकेंगे सब्जेक्ट चेंज
Next Article
CBSE बोर्ड कक्षा 9 के सिलबेस में बदलाव, अब पढ़ने होंगे 6 विषय, 10वीं में नहीं कर सकेंगे सब्जेक्ट चेंज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com