GATE 2022 Computer Science Engineering Paper Analysis: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 परीक्षा आज से शुरू हो गई है और पहली शिफ्ट का पेपर खत्म हो चुका है. गेट कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग पेपर (The Computer Science Engineering Paper) कैसा था? इसका विश्लेषण किया गया है और परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों और एक्सपर्ट से पूछा गया है कि आखिर ये पेपर आसान था कि मुश्किल. पेपर देने वाले रौनक सेन के अनुसार "कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का पेपर आसान था. पिछले साल की तुलना में, एमएसक्यू सेक्शन में अधिक प्रश्न थे. लेकिन ये संतुलित था. वहीं गेट के एक अन्य उम्मीदवार रोहित सिंह ने कहा कि पेपर आसान था, हर सेक्शन में संतुलित प्रश्न थे. इसी तरह से गेट अकादमी निदेशक उमेश ढांडे ने भी GATE CS के पेपर को 'आसान से मध्यम' बताया.
गेट 2022 परीक्षा की पहली शिफ्ट के बाद अब दूसरी शिफ्ट का पेपर शुरू हुआ है. जो कि दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा. आपको बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर की ओर से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 आयोजित किया गया है. GATE परीक्षा, 5 फरवरी, 6 और 12 फरवरी, 13 को होगी. परीक्षा का आयोजन दो पाली यानी शिफ्टों में किया जाएगा. जो कि सुबह और दोपहर की है.
उम्मीदवार GATE 2022 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट -gate.iitkgp.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं परीक्षा वाले दिन उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में दाखिले की अनुमति नहीं दी जाएगी.
गेट परीक्षा 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी-
पंजीकरण - 2-30 सितंबर 2021
एडमिट कार्ड उपलब्ध- 15 जनवरी 2022
परीक्षा- 5, 6, 12, 13 फरवरी 2022
परिणाम उपलब्ध- 17 मार्च 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं