विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2022

CLAT 2023: क्लैट के लिए आवेदन शुरू, क्लैट के लिए क्या है योग्यता, आवेदन का तरीका और सिलेबस जानें

CLAT 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 8 अगस्त से शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार CLAT 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

CLAT 2023: क्लैट के लिए आवेदन शुरू, क्लैट के लिए क्या है योग्यता, आवेदन का तरीका और सिलेबस जानें
CLAT 2023: क्लैट के लिए आवेदन शुरू, क्लैट के लिए क्या है योग्यता, आवेदन का तरीका और सिलेबस जानें
नई दिल्ली:

CLAT 2023: कंसोर्टिम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Consortium of National Law Universities) ने  कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार CLAT 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं. जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे क्लैट में स्नातक कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं क्लैट के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के स्नातक में 50 प्रतिशत अंक से पास होना अनिवार्य है.

JEE Advanced 2022: jeeadv.ac.in पर शुरू हुई जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एप्लीकेशन फी और लास्ट डेट देखें

CLAT 2023 शैक्षणिक योग्यता

अंडरग्रेजुएट कोर्सों के लिए

छात्रों का न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के मामले में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 40 प्रतिशत है. कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी CLAT में उपस्थित होने के पात्र होते हैं. 

JEE Main Result 2022 Declared Live: jeemain.nta.nic.in पर घोषित हुआ सत्र 2 का रिजल्ट, स्कोरकार्ड लिंक, कट ऑफ और टॉपर्स देखें

पीजी कोर्सों के लिए

छात्रों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी डिग्री या समकक्ष परीक्षा होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 45 प्रतिशत है. स्नातक की परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

CLAT 2023 सिलेबस

अंडरग्रेजुएट कोर्स का सिलेबस

कंसोर्टियम CLAT 2023 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करेगा. CLAT UG 2023 पाठ्यक्रम में मुख्य रूप से अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स शामिल हैं, जिसमें सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीक शामिल हैं. CLAT प्रश्न पत्र में एक-एक अंक के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे (120 मिनट) होगी.प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. 

पीजी कोर्स का सिलेबस

CLAT 2023 PG प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. पीजी पाठ्यक्रम में संवैधानिक कानून, कानून के अन्य क्षेत्र जैसे न्यायशास्त्र, प्रशासनिक कानून, अनुबंध का कानून, टोर्ट्स, पारिवारिक कानून, आपराधिक कानून, संपत्ति कानून, कंपनी कानून, सार्वजनिक अंतर्राष्ट्रीय कानून, कर कानून, पर्यावरण कानून, श्रम और औद्योगिक शामिल होंगे.
CLAT PG परीक्षा की अवधि दो घंटे (120 मिनट) है. एक-एक अंक के 120 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

TS ICET Answer Key 2022: आज शाम 5 बजे तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका, बचें हैं कुछ ही घंटे


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com