CLAT 2022 Result: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) द्वारा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022 के परिणाम आज, 24 जून को घोषित किए जाने की संभावना है. क्लैट परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में प्रकाशित किया जाएगा. परिणाम घोषित होने जाने के बाद, क्लैट 2022 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध होगा. क्लैट एग्जाम 2022 रिजल्ट देखने एवं डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज पहले से तैयार रखना चाहिए.
स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए क्लैट प्रवेश परीक्षा 19 जून को 131 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. क्लैट 2022 की फाइनल आंसर की 23 जून को जारी की गई थी.
CLAT 2022 Result: रिजल्ट देखने की वेबसाइट
- Consortiumofnlus.ac.in
CLAT Exam 2022 Result: ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट- consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर, "CLAT 2022 Result" लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- आपका क्लैट 2022 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.
ये भी पढ़ें- CLAT 2022 फाइनल आंसर-की जारी, यहां दिए गए लिंक से चेक करें
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (National Law Universities (NLUs)) में प्रवेश क्लैट परीक्षा के ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के आधार पर मिलेगा. क्लैट 2022 स्कोर को 22 NLUs द्वारा मान्यता दी जाएगी, जिसमें देश के कुछ टॉप लॉ स्कूल भी शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं