CBSE Term 1 Result : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड द्वारा टर्म-2 परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही बोर्ड एक-दो दिन में कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर देगा. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वो cbseresults.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. सीबीएसई की ओर कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी. परीक्षा को हुए काफी समय हो गया है और ऐसे में छात्र बस नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सीबीएसई की ओर से बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि हम आपको बता देंगे जब रिजल्ट जारी करने की तारीख तय होगी.
इस तरह से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र उन्हें बोर्ड की साइट पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर पर जाकर भी नतीजे देखे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- CBSE Term 1 Result : सीबीएसई के कक्षा10वीं और 12वीं के रिजल्ट को चेक करने के लिए ये डिटेल तैयार रखें
सीबीएसई टर्म 1 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in से देखने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या, या स्कूल आईडी का उपयोग करना होगा.
डिजिलॉकर पर इस तरह से चेक करें नतीजे
डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट के जरिए भी सीबीएसई के नतीजे देखे जा सकते हैं. छात्रों को मोबाइल फोन पर इस ऐप को डाउनलोड करना होगा. अपना परिणाम देखने के लिए पंजीकरण करना होगा. पूछी गई जानकारी सही से भरनी होगी.
दो टर्म में होगी बोर्ड परीक्षा
ये पहली बार है जब बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया जा रहा है. 10वीं और 12वीं टर्म 1 परीक्षा पूरी हो चुकी है और अब टर्म 2 की परीक्षा होने वाली है. सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा मार्च-अप्रैल, 2022 में होने वाली हैं. ऐसे में उम्मीद है टर्म 2 परीक्षा शुरू होने से पहले ही टर्म 1 के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि अभी तक सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा की डेट शीट जारी नहीं की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं