CBSE Borad 10th Result 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रिजल्ट के बारे में जानकारी दी. लेकिन रिजल्ट जारी होने से पहले आज सुबह से ही सीबीएसई की वेबसाइट खुल नहीं रही थी. वेबसाइट के न खुलने पर स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने में काफी मुश्किलें हो रही थीं. रिजल्ट चेक न कर पाने पर स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और सीबीएसई (CBSE Board) की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं, जिसमें या तो वेबसाइट खुल नहीं रही है या Error दिखाई दे रहा है.
आइए आपको दिखाते हैं स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर किस तरह गुस्सा निकाल रहे हैं.
Kidhar hai result? pic.twitter.com/1Ih2GpLw1G
— Aditya Raj (@08adityaraj) July 15, 2020
Sir it may be some error and result is not showing pic.twitter.com/enh0Pj8fpU
— Rashi Chaudhary (@RashiCh52943249) July 15, 2020
And once again site has been crashed, its Trash that CBSE and NIC unable to run website properly, and we talk about so called Digital India pic.twitter.com/uyQAGdFnF0
— KAAMPEVOTE (@TANZEEMAHMED3) July 15, 2020
All stds reach cbse website and then server crashed???????????? pic.twitter.com/GH6mzE0GlI
— Akash choudhary (@vidhayakkabeta) July 15, 2020
ऐसा रहा 10वीं क्लास का रिजल्ट
इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 18,85,885 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 18,73,015 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स में से कुल 17,13,121 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
CBSE 10th Results 2020: लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर
इस साल 10वीं क्लास में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14 फीसदी है. वहीं, ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 78.95 फीसदी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं