CBSE Class 10 Compartment Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द कक्षा 10वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है.जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपने स्कोर देखने होंगे. सीबीएसई कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 से 28 सितंबर, 2020 तक आयोजित की गई थी.बता दें, इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा 591 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. साल 2019 में CBSE कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए लगभग 73,205 छात्र उपस्थित हुए थे.
CBSE Class 10 Compartment Result 2020: इन स्टेप्स को फॉलो कर देख सकते हैं रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- 'Secondary School 2020 CBSE Compartment Result' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 4- सबमिट करें.
स्टेप 5- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (रिजल्ट डायरेक्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)
ऐसे रहे कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कल कक्षा 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी किए थे. इस साल कंपार्टमेंट परीक्षा में 59.43 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 2,37,849 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें कक्षा 10वीं से 1,50,198 और कक्षा 12वीं से 87,651 छात्र शामिल हैं. कक्षा 12वीं के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा 22 से 29 सितंबर तक आयोजित की गई थी.
कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवार री-इवैल्यूएशन और नंबर के वेरिफिकेशन के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. नंबर के वेरिफिकेशन के लिए छात्र रिजल्ट जारी होने के तीन दिन बाद से आवेदन कर सकते हैं.
कैसे रहे थे 10वीं-12वीं के इस साल के रिजल्ट
इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 15 जुलाई और 10वीं के रिजल्ट 16 जुलाई को जारी किए थे. कक्षा 10वीं में 91.46 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 88.78 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं