CBSE Releases Guidelines for Practical Exams 2024: यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, मिजरम, कर्नाटक, झारखंड बोर्ड समेत अब सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे स्टूडेंट डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी हालांकि सीबीएसई प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 1 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी. जिसके लिए बोर्ड ने गाइडलाइन्स जारी कर दिए हैं. यह गाइडलाइन स्कूल के साथ बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए भी हैं. गाइडलाइन्स जारी करते हुए बोर्ड ने यह साफ कहा कि इन निर्देशों को नहीं मानने पर बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द भी हो सकती है.
CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान
प्रैक्टिकल परीक्षाएं तीन सत्र में होंगी
सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया कि यदि छात्रों की संख्या 30 से अधिक है तो प्रैक्टिकल परीक्षा /प्रोजेक्ट मूल्यांकन एक दिन में दो या तीन सत्रों में आयोजित किया जाना चाहिए. बोर्ड ने स्कूल प्रिंसिपल को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए लैब को तैयार करने के लिए कहा. यही नहीं एक्सटर्नल एग्जामिनर को कहा कि लैब में पर्याप्त उपकरण/रसायन/अन्य आवश्यक सामग्री है या नहीं इसे एग्जाम/असिस्मेंट के दिन से कम से कम एक दिन पहले स्कूल की लैबोरेटरी का दौरा करेंगे.
सही मार्क्स ही अपलोड करें
आधिकारिक अधिसूचना में बोर्ड ने कहा, "यह देखा गया है कि कुछ स्कूल गंभीर गलतियां कर रहे हैं और बोर्ड परिणाम की घोषणा के बाद उसे बदलने का अनुरोध करते हैं. इसलिए, स्कूलों को यहां दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है क्योंकि अपलोड किए गए अंकों को किसी भी तरह से बदलने के लिए कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा.''
लास्ट डेट का नहीं करें इंतजार
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वह सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन के अंक एक साथ अपलोड किए जाएं. प्रैक्टिकल परीक्षा के मार्क्स संबंधित कक्षा की अंतिम तिथि तक पूरा किया जाना चाहिए. अंक अपलोड करते समय, स्कूल, इंटर्नल एग्जामिनर और एक्सटर्नल एग्जामिनर को यह सुनिश्चित करना होगा कि सही मार्क्स अपलोड हुए है या नहीं. क्योंकि एक बार मार्क्स अपलोड कर दिए गए हैं तो इसे बाद इसमें कोई सुधार नहीं किया जाएगा.
गलती मानी जाएगी
यदि किसी छात्र को असिस्मेंट के दौरान मार्क्स के लिए एग्जामिनर से बात करते हुए या बात करने का प्रयास करते हुए दोषी पाया जाता है, तो उसे अनुचित साधनों का उपयोग करने वाला माना जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं