CBSE Compartment Exam 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 10वीं और 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षाएं सितंबर के अंत में प्रस्तावित की गई हैं. CBSE ने कहा कि परीक्षा उन छात्रों के लिए भी आयोजित की जाएगी, जो अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं. CBSE ने यह भी कहा कि इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या में दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी की गई है.
क्या है मामला?
बता दें कि कुछ छात्रों ने कंपार्टमेंट परीक्षा को रद्द करने को लेकर याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि या तो परीक्षा रद्द कर दी जाएं या छात्रों का पिछले प्रदर्शनों के आधार पर मूल्यांकन किया जाए. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को हलफनामा दाखिल करने को कहा है. अब इस मुद्दे पर अगली सुनवाई गुरुवार को की जाएगी.
दरअसल, कंपार्टमेंट की परीक्षा आयोजित करने की सीबीएसई की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है. याचिका में इस आधार पर अधिसूचना को चुनौती दी गई है कि कोरोनावायरस के बीच इन परीक्षाओं का आयोजन छात्रों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा.
कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर CBSE ने कोर्ट में पेश की ये दलीलें
सीबीएसई ने कोर्ट में कहा कि सितंबर के अंत तक कंपार्टमेंट परीक्षा होनी है. CBSE ने SC को यह भी सूचित किया कि कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की अधिसूचना आज आने की उम्मीद है. CBSE ने अदालत को बताया कि वे परीक्षा के दौरान सुरक्षा के लिए एहतियाती उपाय करेगा और परीक्षा के लिए एक कक्षा में 40 छात्रों के बजाय केवल 12 को बैठने की अनुमति दी जाएगी. CBSE ने SC को बताया कि परीक्षा के लिए 1,278 परीक्षा केंद्र भी बढ़ाए गए हैं.
वहीं, दूसरी ओर छात्रों के वकील ने अदालत को बताया कि जब तक सीबीएसई परीक्षा आयोजित करेगा, तब तक कॉलेजों में एडमिशन बंद हो जाएंगे. CBSE ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि एक तरफ छात्र परीक्षा रद्द करना चाहते हैं और दूसरी तरफ वे अपनी शिकायत भी करते हैं.
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने जब सीबीएसई से परीक्षा की तारीखों के बारे में पूछा तो सीबीएसई ने कहा कि परीक्षाएं सितंबर के अंत तक आयोजित की जाएंगी. कोर्ट ने CBSE को हलफनामा दायर करने और इस मामले को 10 सितंबर को सुनने को कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं