CBSE Class XII results : सीबीएसई कक्षा बारहवीं रिजल्ट जारी होने में हो रही देरी के कारण, तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार, 10 जुलाई को, सरकारी कॉलेजों में आर्ट्स और साइंस सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने की समय सीमा पांच दिनों (रिजल्ट घोषित होने के 5 दिनों बाद तक) के लिए बढ़ा दी है. पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जुलाई थी.
उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी (K Ponmudy) ने सीबीएसई से जल्द से जल्द परिणाम प्रकाशित करने का आग्रह किया है. उन्होंने संकेत दिया कि टीएन इंजीनियरिंग एडमिशन (TN Engineering Admissions) (TNEA) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख भी बढ़ाई जा सकती है. वर्तमान में आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जुलाई है. "यदि परिणाम में और देरी होती है, तो हम सीबीएसई छात्रों को प्रक्रिया में भाग लेने के लिए समय देने के लिए इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा देंगे."- के पोनमुडी
इस बीच, कॉलेजों ने कहा कि रिजल्ट घोषित होने में देरी से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने की तारीख आगे बढ़ जाएगी. TN में 163 सरकारी आर्ट्स और साइंस कॉलेज हैं, जिसमें 1.1 लाख छात्र दाखिला ले सकते हैं. तीन लाख से अधिक छात्र पहले ही प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके हैं. पोनमुडी ने स्थिति को देखते हुए कहा कि अगर और आवेदन प्राप्त होते हैं तो सरकार सीटों को बढ़ाने पर विचार करेगी.
पोनमुडी ने कहा कि 2 लाख बालिकाओं ने मासिक वित्तीय सहायता (monthly financial aid) के लिए आवेदन किया था. कॉलेज खुलने के बाद डिपार्टमेंट इस स्कीम को दोबारा से शुरू करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं