विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2021

Bihar Board class 12th Exams 2021: ऐसा होगा बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के पेपर का पैटर्न, जानिए मार्किंग स्कीम

Bihar Board class 12th Exams 2021: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) 1 फरवरी से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा.

Bihar Board class 12th Exams 2021: ऐसा होगा बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के पेपर का पैटर्न, जानिए मार्किंग स्कीम
Bihar Board class 12th Exams 2021: ऐसा होगा बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के पेपर का पैटर्न.
नई दिल्ली:

Bihar Board class 12th Exams 2021: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) 1 फरवरी से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी. पहला सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और दूसरी दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक. बिहार बोर्ड ने कुछ समय पहले कक्षा 12वीं के डमी एडमिट कार्ड जारी किए थे. बीएसईबी ने अंतिम परीक्षाओं की प्रैक्टिस करने के लिए कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए मार्किंग स्कीम और कुछ सैंपल पेपर्स भी जारी किए हैं.

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के छात्रों के लिए अलग से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. साइंस के छात्रों के लिए थ्योरी पेपर 70 अंकों का होगा और प्रैक्टिकल पेपर 30 अंकों का होगा. आर्ट्स और कॉमर्स के पेपर 100 अंकों के लिए होंगे.  

Bihar Board Class 10 Admit Card: बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

बोर्ड परीक्षा के पेपर में लॉन्ग आंसर क्वेश्चन और मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (MCQs) दोनों शामिल होंगे.

कक्षा 12वीं के सब्जेक्ट्स जैसे- एंटरप्रेन्योरशिप, कंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया और वेब टेक्नोलॉजी, साइकोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, ज्योग्राफी, होम साइंस, कृषि, शारीरिक शिक्षा और योग में 35 एमसीक्यू होंगे.

कक्षा 12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स के सब्जेक्ट्स जैसे- अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडी, अर्थशास्त्र, गणित, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान और फिलोसॉफी में 50 MCQ होंगे. 

वहीं, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, बंगाली, भोजपुरी, मैथिली, उर्दू सहित अन्य भाषाओं के वोकेशनल पेपर में 35 MCQ होंगे. छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com