ADVERTISEMENT

शेयर बाजार : वैश्विक असर के चलते सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुले

सप्ताह के अंतिम कारोबार दिन शेयर बाजार में गुरुवार का असर दिखाई दे रहा है. सुबह शेयर बाजार फ्लैट ही खुले और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली अंकों की गिरावट के साथ खुले और कुछ ही में लाल निशान गहरा गया. सुबह करीब 9.20 पर सेंसेक्स 77 अंक नीचे 35025 पर और निफ्टी 28 अंक नीचे 10651 पर कारोबार कर रहा था.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी10:42 AM IST, 04 May 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सप्ताह के अंतिम कारोबार दिन शेयर बाजार में गुरुवार का असर दिखाई दे रहा है. सुबह शेयर बाजार फ्लैट ही खुले और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली अंकों की गिरावट के साथ खुले और कुछ ही में लाल निशान गहरा गया. सुबह करीब 9.20 पर सेंसेक्स 77 अंक नीचे 35025 पर और निफ्टी 28 अंक नीचे 10651 पर कारोबार कर रहा था. देश के शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 66.36 अंकों की कमजोरी के साथ 35,036.78 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,649.05 पर कारोबार करते देखे गए.  बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.82 अंकों की मजबूती के साथ 35,144.96 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.8 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 10,700.45 पर खुला.

बंबई शेयर बाजार में चार दिन से जारी तेजी का सिलसिला गुरुवार को थम गया तथा सेंसेक्स 73 अंक टूटकर 35,103.14 अंक पर आ गया था. चीन और अमेरिका के बीच व्यापार विवाद को लेकर बातचीत को लेकर बहुत अधिक उम्मीद नहीं है. इसी चिंता में वैश्विक बाजारों में गिरावट का रुख रहा जिसका असर यहां भी पड़ा. 

ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी कोषों की सतत निकासी तथा इंटरग्लोब एविएशन तथा कुछ अन्य कंपनियों के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों से भी निवेशकों ने सतर्कता बरती. 

बीजिंग में अमेरिका और चीन के अधिकारियों की बातचीत हो रही है जिसमें व्यापार विवाद का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि जैसे को तैसा व्यापार युद्ध का जल्दी समाधान निकलने की उम्मीद नहीं है. 

रीयल्टी, पूंजीगत सामान, आईटी, प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचा, एफएमसीजी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, तेल एवं गैस तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चला. 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुला लेकिन यह जल्द नकारात्मक दायरे में आ गया था. एक समय सेंसेक्स 35,020.08 अंक के निचले स्तर तक आने के बाद अंत में 73.28 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 35,103.14 अंक पर बंद हुआ था. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 675.15 अंक चढ़ा था. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,700 अंक के स्तर से नीचे आया और अंत में 38.40 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 10,679.65 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 10,720.60 से 10,647.45 अंक के दायरे में रहा. 

इस बीच , शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक कल शुद्ध रूप से 525.93 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे , जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 165.84 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा , ‘‘ अमेरिका और चीन के बीच बातचीत शुरू होने के साथ वैश्विक बाजारों में कमजोरी का रुख रहा. घरेलू मोर्चे पर कंपनियों के तिमाही नतीजे तथा कर्नाटक विधानसभा चुनाव निकट भविष्य में बाजार की दिशा तय करेगा. ’’ 

सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो का शेयर सबसे अधिक 1.94 प्रतिशत टूटा. कोटक महिंद्रा बैंक में 1.90 प्रतिशत का नुकसान रहा. अन्य कंपनियों में एशियन पेंट्स , एलएंडटी , हिंदुस्तान यूनिलीवर , कोल इंडिया , इन्फोसिस , रिलायंस इंडस्ट्रीज , आईटीसी लि ., भारती एयरटेल , टाटा मोटर्स , टीसीएस , अडाणी पोर्ट्स , एचडीएफसी बैंक , यस बैंक , हीरो मोटोकार्प भी नुकसान में रहे. 

वहीं दूसरी ओर सनफार्मा , टाटा स्टील , एनटीपीसी , एक्सिस बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , इंडसइंड बैंक , डॉ रेड्डीज , ओएनजीसी , पावर ग्रिड , एसबीआई और एचडीएफसी लि . के शेयर लाभ में रहे. शुरुआती कारोबार में इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 20 प्रतिशत टूट गया था. अंत में यह 10.57 प्रतिशत नुकसान में रहा. कंपनी का मार्च तिमाही का मुनाफा 73 प्रतिशत घटा है. 

मिडकैप में 1.16 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 0.84 प्रतिशत का नुकसान रहा. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.34 प्रतिशत नीचे आया. शंघाई कम्पोजिट 0.64 प्रतिशत चढ़ गया. कुछ बाजारों में अवकाश था. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे. 
 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT