ADVERTISEMENT

PF बैलेंस चेक करना है? कई तरीकों से कर सकते हैं चेक, देखें स्टेप-टू-स्टेप गाइड

अगर आपने केवाईसी करा रखा है तो हर महीने आपको पीएफ डिडक्ट होने पर आपके फोन पर आपका बैलेंस आ जाता है. आप टाइम-टाइम पर अपना पीएफ बैलेंस खुद से भी चेक कर सकते हैं. इसके कई तरीके हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:41 PM IST, 28 May 2021NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश में हर ऐसी कंपनी, जिसमें 20 से ज्यादा कर्मचारी हों, उसे अपने कर्मचारियों की सैलरी का कुछ हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि फंड (Employees' Provident Fund) में देना पड़ता है. हर सैलरीड शख्स के लिए यह अहम रिटायरमेंट कॉर्पस की तरह होता है. इस साल वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रॉविडेंट फंड का इंटरेस्ट रेट 8.5 फीसदी रखा है. पीएफ कटने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्सेबल इनकम पर डिडक्शन मिलता है.

अगर आपने केवाईसी करा रखा है तो हर महीने आपको पीएफ डिडक्ट होने पर आपके फोन पर आपका बैलेंस आ जाता है. आप टाइम-टाइम पर अपना पीएफ बैलेंस खुद से भी चेक कर सकते हैं. इसके कई तरीके हैं-

EPFO की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं- 

- सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट- epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा.

- वेबसाइट के ऊपर दाहिने हिस्से में आपको ई-पासबुक का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें.

- वेबसाइट आपको ईपीएफ पासबुक पेज- passbook.epfindia.gov.in ले जाएगी. 

- यहां आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा. ईपीएफओ पर आपका यूजरनेम आपका UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है. आपका यूएएन आपकी सैलरी स्लिप में भी लिखा मिल जाएगा.

- लॉग इन करने के बाद आपको, आपको मौजूदा मेंबर आईडी सेलेक्ट करनी होगा. अगर आपने कई संगठनों में काम किया है, तो आपके पास कई मेंबर आईडी हो सकती हैं. 

- मौजूदा मेंबर आईडी सेलेक्ट करके आप यहां अपना ईपीएफ ई-पासबुक या ईपीएफ पासबुक देख सकते हैं. इसमें आपका पीएफ बैलेंस होगा.

SMS से भी चेक कर सकते हैं-

आप एक मैसेज के जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

- इसके लिए आपको EPFO के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 इस नंबर पर एक मैसेज करना होगा.

- आपको 'EPFOHO UAN' यानी पहले EPFOHO और फिर UAN डालना होगा.

- यह सुविधा 10 भाषाओं में उपलब्ध है- अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, तमिल, मलयालम, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु और बंगाली. आपको अंग्रेजी के अलावा किसी दूसरी भाषा में SMS चाहिए उसके पहले तीन अक्षर UAN आईडी के बाद जोड़ दें. उदाहरण के लिए आपको हिंदी में मैसेज चाहिए तो आपको लिखना होगा- 'EPFOHO UAN HIN'.

मिस्ड कॉल से चेक करें बैलेंस

आप 011-22901406 नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिस्ड कॉल देकर भी अपना बैलेंस जान सकते हैं. अगर आपका UAN आपके बैंक अकाउंट नंबर, आधार, और पैन नंबर में से किसी से भी जुड़ा हुआ है तो आपको आपके पीएफ बैलेंस के साथ आखिरी कॉन्ट्रिब्यूशन की जानकारी भी मिल जाएगी. आपका मोबाइल नंबर यूनिफाइड पोर्टल पर UAN के साथ एक्टिवेटेड होना चाहिए.

उमंग ऐप पर भी उपलब्ध है सुविधा

- अपने फोन में उमंग ऐप्लीकेशन को खोलिए और उसमें EPFO पर क्लिक करिए. यहां से कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं वाला पेज खुलेगा.

- 'employee-centric services' पर क्लिक करिए, यहां से दूसरा पेज खुलेगा. फिर आपको 'view passbook' पर क्लिक करना होगा और आपसे आपका UAN और वन-टाइम-पासवर्ड मांगा जाएगा.

- ओटीपी के लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. ओटीपी रिसीव करने के बाद इसे एंटर करिए और क्लिक करिए. आपको उमंग ऐप में अपना पीएफ बैलेंस दिख जाएगा.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT