एलपीजी नकद सब्सिडी योजना से जुड़े नौ करोड़ से अधिक ग्राहक

नई दिल्ली:

देश में एलपीजी के 60 प्रतिशत से अधिक ग्राहक नकद सब्सिडी हासिल करने के लिए महत्वाकांक्षी 'पहल' योजना से जुड़ गए हैं। नकद सब्सिडी प्राप्त कर लेने के बाद ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बाजार भाव पर खरीदना होगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार कुल 15.33 करोड़ ग्राहकों में से नौ करोड़ से अधिक ग्राहक एलपीजी के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना (डीबीटीएल) से जुड़े हैं और 2,262 करोड़ रुपये अंतरित किए गए हैं।

इसमें कहा गया है, एलपीजी ग्राहकों के लिए डीबीटीएल योजना (पहल) 15 नवंबर, 2014 को 54 जिलों में शुरू की गई और 1 जनवरी, 2015 से देश के शेष भागों में इसे लागू कर दिया गया। योजना का मकसद एलपीजी पर सब्सिडी सीधे ग्राहकों के बैंक खातों में हस्तांतरित करना है।

बयान के अनुसार अब तक नौ करोड़ ग्राहक योजना से जुड़ चुके हैं और बैंक खातों में सीधे सब्सिडी प्राप्त करेंगे। यह देश में कुल एलपीजी ग्राहकों का 60 प्रतिशत से अधिक है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय योजना के क्रियान्वयन पर विभिन्न स्तरों पर नजर रख रहा है। एलपीजी ग्राहकों के पास योजना से जुड़ने के लिए 31 मार्च तक का समय है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगा और उन्हें बाजार भाव पर एलपीजी खरीदना होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com