इंफोसिस की एग्जेक्यूटिव वाइस-प्रेजिडेंट रितिका सूरी का इस्तीफा, कारणों का खुलासा नहीं

​उल्लेखनीय है कि अपने पद पर रहते रितिका के पास कई बड़े सौदों की जिम्मेदारी थी जिसमें इस्राइल की स्वचालन तकनीक कंपनी पनाया का अधिग्रहण भी शामिल है.

इंफोसिस की एग्जेक्यूटिव वाइस-प्रेजिडेंट रितिका सूरी का इस्तीफा, कारणों का खुलासा नहीं

इंफोसिस की एग्जेक्यूटिव वाइस-प्रेजिडेंट रितिका सूरी का इस्तीफा, कारणों का खुलासा नहीं

नई दिल्ली:

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस की कार्यकारी उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट डेवलपमेंट) रितिका सूरी ने कंपनी से अपना इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के कारणों के बारे में कोई खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. रितिका का इस्तीफा विशाल सिक्का के लिए भी एक झटका बताया जा रहा है. 

सूत्रों ने बताया कि इससे पहले कैलिफॉर्निया-बेस्ड रितिका एसएपी में काम कर चुकी हैं. उन्हें कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का सितंबर 2014 में इंफोसिस में लेकर लाए थे.

यह भी पढ़ें...
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायणमूर्ति को अपने इस फैसले को लेकर है अफसोस
ड्राइवरलेस कार्ट में सवार होकर दफ्तर पहुंचे विशाल सिक्का, जानें इंफोसिस को लेकर क्या कहा




उल्लेखनीय है कि अपने पद पर रहते रितिका के पास कई बड़े सौदों की जिम्मेदारी थी जिसमें इस्राइल की स्वचालन तकनीक कंपनी पनाया का अधिग्रहण भी शामिल है.

इनपुट : भाषा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com