ADVERTISEMENT

नए साल में गाड़ी खरीदना पड़ेगा महंगा, Honda अगले महीने से वाहनों की कीमत में करेगी 30,000 रुपये तक का इजाफा

Honda Car Price Hike News: होंडा से पहले मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंदै (Hyundai), टाटा मोटर्स (Tata Motors), मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz), ऑडी (Audi), रेनॉल्ट (Renault), किआ इंडिया (Kia India) और एमजी मोटर (MG Motor) अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी02:06 PM IST, 16 Dec 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Honda Price Hike: नए साल यानी 2023 के आने में अब महज 15 का समय रह गया है. इस बीच कई वाहन कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम बढ़ने की घोषणा की है. इस कड़ी में जापानी कार कंपनी होंडा भी शामिल हो गई है. जापान की वाहन निर्माता कंपनी  होंडा (Honda) ने कहा है कि वह जनवरी 2023 से अपने सभी मॉडलों  की सीरीज के दाम (Honda Car Price) 30,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि बढ़ती उत्पादन लागत और आने वाले समय में कार्बन उत्सर्जन नियमों के अनुरूप अपने प्रोडक्ट्स का निर्माण करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. होंडा  भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) के जरिये अपने कारोबार को चलाती है.

आपको बता दें कि होंडा से पहले मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंदै (Hyundai), टाटा मोटर्स (Tata Motors), मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz), ऑडी (Audi), रेनॉल्ट (Renault), किआ इंडिया (Kia India) और एमजी मोटर (MG Motor) अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है. ऐसे में यह साफ है कि नए साल में गाड़ी खरीदना आपको महंगा पड़ने वाला है.

होंडा कार्स इंडिया  (Honda Cars India) के वाइस प्रेसिडेंस ( सेल्स एंड मार्केटिंग) कुणाल बहल ने कहा कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों से उत्पादन लागत पर प्रभाव और आगामी नियामकीय जरूरतों का आकलन करने के बाद हमने 23 जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है.  कंपनी वाहनों की कीमत में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. इसके तहत प्रत्येक मॉडल के वाहनों की कीमत में वृद्धि अलग-अलग होगी.

नवंबर, 2022 में वाहन कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 7,051 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 5,457 यूनिट्स थी. हालांकि पिछले महीने होंडा का निर्यात घटकर 726 यूनिट्स हो गया, जो  साल पहले की समान अवधि में 1,447 यूनिट्स था.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT