Tata Motors का ऐलान, अगले महीने से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में होगी दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

Tata Motors to increase commercial vehicles prices: कंपनी के मुताबिक, वाहनों कीमतों में वृद्धि उनके मॉडल और सीरीज के अनुसार अलग-अलग होगी. लेकिन यह तय है कि वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर कीमतों में वृद्धि की जाएगी.

Tata Motors का ऐलान, अगले महीने से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में होगी दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में देश की अग्रणी कंपनी है.

नई दिल्ली:

नए साल यानी 2023 में कई वाहन कंपनियां अपने वाहनों के दाम में इजाफा करने जा रही है. इसी कड़ी में टाटा समूह भी जुड़ गया है. टाटा समूह (Tata Group) की वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) जनवरी से अपने वाणिज्यिक वाहनों (commercial vehicles) के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी. वाहन विनिर्माण की बढ़ती लागत के चलते व्यवसाय पर होने वाले प्रभाव को दूर करने के लिए कंपनी यह कदम उठाने जा रही है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी है. जिसकी वजह से अगले साल आपको वाहनों की खरीद महंगी पड़ सकती है.

कंपनी के मुताबिक, वाहनों कीमतों में वृद्धि उनके मॉडल और सीरीज के अनुसार अलग-अलग होगी. लेकिन यह तय है कि वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर कीमतों में वृद्धि की जाएगी. अपने बयान में कंपनी ने कहा गया है कि उसपर बढ़ी हुई लागत का भार पड़ रहा है. फिलहाल कंपनी इस बढ़ी हुई लागत का ज्यादातर भार खुद पर ले रही है. हालांकि, कुल लागत में तीव्र वृद्धि की वजह से उसे वाहनों की कीमतों में न्यूनतम वृद्धि करना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स, वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में देश की अग्रणी कंपनी है. इससे पहले कंपनी ने कहा था कि  अगले महीने से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने पर विचार कर रही है. इसके पीछे कंपनी का मकसद अपने वाहनों को अप्रैल, 2023 में लागू होने जा रहे सख्त कार्बन उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप तैयार करना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com