52 हजार रुपये के पार हुआ सोना, चांदी में भी देखने को मिली मजबूती

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में कमजोरी तथा वैश्विक स्तर पर सुस्ती की आशंका से सोने को समर्थन मिला.’’

52 हजार रुपये के पार हुआ सोना, चांदी में भी देखने को मिली मजबूती

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में इजाफा हुआ है.

नई दिल्ली:

Gold Price Today: मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना 241 रुपये की बढ़त (Gold Price increase) के साथ 52,048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 51,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.चांदी की कीमत (Silver Price)  भी 254 रुपये के लाभ से 58,139 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,885 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,808.45 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. चांदी भी 19.83 डॉलर प्रति औंस पर बनी रही.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में कमजोरी तथा वैश्विक स्तर पर सुस्ती की आशंका से सोने को समर्थन मिला.''

ये भी पढ़ेंः

* चूहे ने पकड़वाया 10 तोला सोना, छोटे से जानवर की मदद से पुलिस को ऐसे मिली बड़ी कामयाबी
* Video : समुद्र में मिला ''$17 बिलियन का सोना''...जहाज़ों के मलबे में 200 साल से था छिपा : रिपोर्ट
* Rules Change 1st June 2022 : आज से SBI समेत कई बैंकों की EMI और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा, गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम भी बदले

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

AAP ने सत्येंद्र जैन के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी पर कहा, 'सुनार के घर सोना ही मिलेगा'



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)