Reported by BQ Prime, अभी अमेरिका अपने बैंकिंग संकट को संभालने में लगा ही हुआ था कि बुधवार को खबर आई कि यूरोप के दिग्गज बैंक क्रेडिट सुईस भी खतरे के निशान तक पहुंच गया है, इसके डूबने की भी आशंका जताई जाने लगी, एक्सचेंज में इसके शेयर 31 प्रतिशत तक टूट गए, लेकिन अब खबर ये है कि क्रेडिट सुइस का डिपॉजिट क्राइसिस टालने के लिए स्विस नेशनल बैंक क्रेडिट सुइस में पैसे डालेगा. क्रेडिट सुइस को 54 बिलियन डॉलर का लोन स्विस नेशनल बैंक की ओर से मिलेगा, ताकि इसको डूबने से बचाया जा सके मार्केट में एक बार फिर भरोसा लौट सके. इस खबर के बाद क्रेडिट सुइस के शेयरों में भी रिकवरी देखने को मिली.