Silicon Valley Bank Crisis 2008 के बाद से बैंकिंग सेक्टर के सबसे बड़े संकट के रूप में उभरा है.
नई दिल्ली: Silicon Valley Bank Crisis: अमेरिकी रेगुलेटर द्वारा शुक्रवार को सिलिकॉन वैली बैंक ( एसवीबी) को बंद करने का आदेश दिया गया. अमेरिकी रेगुलेटर ने बैंक की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया. इस कदम के बाद यह 2008 के बाद से बैंकिंग सेक्टर के सबसे बड़े संकट के रूप में उभरा. इस बैंक के बंद होने से एक तरह जहां एसवीबी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट आई. वहीं, दुनियाभर के बाजारों में में उथल-पुथल मच गई. यहां तक के भारतीय निवेशकों और स्टार्टअप्स के लिए भी मुसीबत बनकर सामने आई है.
इस बीच, रेजर के सीईओ मिन-लियांग टैन ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने सुझाव देते हुए लिखा कि मुझे लगता है ट्विटर को एसवीबी खरीदने और इसे डिजिटल बैंक में बदलने पर विचार करना चाहिए. अब जैसे ही यह ट्वीट सामने आया ट्विटर यूजर इसपर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट करने लगे.
वहीं, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने इस ट्वीट के जवाब में लिखा मैं इस आइडिया के लिए ओपन हूं. इस तरह एलन मस्क ने सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदने की ओर इशारा किया है.
आपको बता दें कि एलन मस्क अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह इस तरह के मुद्दों पर दिलचस्प अंदाज में अपनी बात सोशल मीडिया पर शेयर करते है. अब मस्क के इस रिप्लाय से ऐसा लग रहा है कि ट्विटर डील हासिल करने के बाद यह उनका एक नया दांव हो सकता है. ट्वीटर यूजर्स ये कयास लगा रहे हैं कि एलन मस्क सिलिकॉन वैली बैंक को खरीद सकते हैं.