ADVERTISEMENT

मैटरनिटी लीव पर चल रही HR ने निकाले जाने पर मार्क जकरबर्ग से पूछा, क्या अपनी सैलरी काटी है

मेटा के प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने स्टाफ को एक मैसेज में कहा, "हमारा अनुमान लगभग 10,000 वर्कर्स को कम करने का है. इसके अलावा ऐसी लगभग 5,000 अतिरिक्त पोजिशंस को बंद किया जाएगा जिनके लिए हमने हायरिंग नहीं की है."  जुकरबर्ग ने कहा कि यह मुश्किल होगा और लेकिन इससे बचने का कोई रास्ता नहीं था. इस ले ऑफ का मतलब प्रतिभाशाली और जोशीले सहयोगियों को अलविदा कहना होगा, जो हमारी सफलता का हिस्सा रहे हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी02:27 PM IST, 16 Mar 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

2023 के आरंभ से ही मंदी (Recession in 2023) की आहट और डर का माहौल बनने लगा था. कई टेक कंपनियों (IT companies) ने केवल डर के माहौल में ही कर्मचारियों की छंटनी आरंभ कर दी थी. ट्विटर ने भी कई लोगों को निकाला और फेसबुक ने भी. मेटा जो कि फेसबुक की है एक कंपनी है ने यहां से भी हजारों लोगों की छंटनी की. यह सिलसिला अभी भी जारी है.

बता दें सोशल मीडिया साइट फेसबुक को चलाने वाली कंपनी मेटा ने करीब 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है. लगभग चार महीने पहले मेटा से लगभग 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. तब मेटा ने कहा था कि रिस्ट्रक्चरिंग की जा रही है और इसके तहत कम प्रायरिटी वाले प्रोजेक्ट्स को रद्द करने जैसे कदम भी उठाए जा रहे हैं. 

मेटा के प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने स्टाफ को एक मैसेज में कहा, "हमारा अनुमान लगभग 10,000 वर्कर्स को कम करने का है. इसके अलावा ऐसी लगभग 5,000 अतिरिक्त पोजिशंस को बंद किया जाएगा जिनके लिए हमने हायरिंग नहीं की है."  जुकरबर्ग ने कहा कि यह मुश्किल होगा और लेकिन इससे बचने का कोई रास्ता नहीं था. इस ले ऑफ का मतलब प्रतिभाशाली और जोशीले सहयोगियों को अलविदा कहना होगा, जो हमारी सफलता का हिस्सा रहे हैं. 

इस बीच मेटा की एचआर टीम की वरिष्ठ टेकनिकल रीक्रूटर एंडी एलन ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा कि आज की छंटनी में मैं भी हूं, जबकि मैं मैटरनिटी लीव पर हूं. मैं बाजार में हो रहे बदलावों को समझती हूं और बिजनेस के लिए क्या जरूरी यह भी जानती हूं. मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि किस प्रकार मेटा की लीडरशिप ने ये इतनी बुरी मिसकैल्कुलेशन की थी कि उन्हें हजारों कर्मचारियों को निकालना पड़ा था. इसके बावजूद वे दावा करते हैं कि वे उनका ध्यान रखते हैं जो उनके लिए काम करते हैं. क्या मार्क जकरबर्ग ने अपने वेतन में  कटौती की है. मेरी रिक्रूटिंग टीम काफी काबिल टीम रही, मुझे मेरी टीम से लगाव था लेकिन मेटा का ऐसे हालातों पर रिएक्शन बड़ा दर्दनाक है.


कंपनी की ओर से छंटनी की घोषणा के बाद इसके शेयर में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जकरबर्ग ने इस वर्ष कॉस्ट को लगभग पांच अरब डॉलर घटाने का टारगेट रखा है. इकोनॉमी में मंदी और इंटरेस्ट रेट्स बढ़ने जैसे कारणों से अमेरिका में बहुत सी टेक कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में बड़ी संख्या में वर्कर्स की छंटनी की है. यह अलग बाद है कि भारत की टेक कंपनियों ने अभी भी अपनी हाइरिंग जारी रखी है.
  

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT