2008 के बाद सबसे बड़ा बैंकिग संकट, अमेरिकी Silicon Valley Bank पर ताला लगाने का आदेश

Silicon Valley Bank Crisis: कैलिफोनिया बैंकिंग रेगुलेटर द्वारा बैंक के ग्राहकों की आर्थिक सुरक्षा की जिम्मेदारी फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉपोरेशन (FDIC) को सौंप दी गई है.

2008 के बाद सबसे बड़ा बैंकिग संकट, अमेरिकी Silicon Valley Bank पर ताला लगाने का आदेश

Silicon Valley Bank (SVB): बैंक की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है

नई दिल्ली:

Silicon Valley Bank Crisis: दुनियाभर के स्टार्टअप को फंडिंग देने वाला अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक बंद होने जा रहा है. यह बैंक भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. अमेरिकी रेगुलेटर ने सिलिकॉन वैली बैंक की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए इसपर ताला लगाने का आदेश दे दिया है. इस बैंक के बंद (Silicon Valley Bank Shut Down) होने की खबर का असर दुनियाभर के बाजारों पर देखा गया है. सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) के दिवालिया होने से बैंक के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों सहित भारतीय स्टार्टअप्स की चिंता बढ़ गई है.

सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) की वित्तीय स्थिति को देखते हुए कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन ने इसे बंद करने का आदेश दिया. कैलिफोनिया बैंकिंग रेगुलेटर द्वारा बैंक के ग्राहकों की आर्थिक सुरक्षा की जिम्मेदारी फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉपोरेशन (FDIC) को सौंप दी गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि यह अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है. सिलिकॉन वैली बैंक 2008 के वित्तीय संकट के बाद सबसे बड़े बैंकिंग सेक्टर के क्राइसिस के रूप में उभरा है. इस हफ्ते की शुरुआत में बैंक ने कहा था कि उसे करीब 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. अमेरिकी रेगुलेटर द्वारा सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने के आदेश के बाद शुक्रवार को SVB फाइनेशियल ग्रुप के शेयरों में 70 फीसदी की गिरावट आई थी. इसके साथ ही भारत सहित अन्य बाजार भी इससे प्रभावित हुआ.