
Banking Sector Crisis: अब Deutsche Bank के शेयर निवेशकों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है.
Banking Sector Crisis: ग्लोबल बैंकिग संकट के बीच शुक्रवार को यूरोपियन शेयरों (European stocks fall ) में तेज गिरावट आई है. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह जर्मनी (Germany) के Deutsche Bank के शेयरों में आई भारी गिरावट है. जिससे अब बैंकिंग सेक्टर की वित्तीय मजबूती को लेकर चिंता बढ़ गई है और बैंकिंग संकट की आशंका तेज हो गई है.
जर्मनी के सबसे बड़े ऋणदाता Deutsche Bank का शेयर फ्रैंकफर्ट स्टॉक एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 14 प्रतिशत से अधिक टूटा. जिसके बाद यह 8.5 प्रतिशत कम होकर 8.54 यूरो पर बंद हुआ. इसके अलावा Deutsche Bank के प्रतिद्वंद्वी कॉमर्जबैंक (Commerzbank) के शेयरों ने भी खराब प्रदर्शन किया. इसमें शुरुआती कारोबार में 8.5 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं, कारोबार के अंत में यह 5.45 प्रतिशत टूटकर 8.88 यूरो पर बंद हुआ.
आपको बता दें कि डिफॉल्ट के जोखिम के खिलाफ Deutsche Bank के ऋण की बीमा लागत यानी क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप बढ़ गई है, क्योंकि निवेशक बैंकिंग क्षेत्र के की वित्तीय हालात को लेकर चिंतित हैं.
इस महीने की शुरुआत में तीन अमेरिकी बैंकों के धराशायी होने और इसके प्रतिद्वंद्वी यूबीएस द्वारा क्रेडिट सुइस के अधिग्रहण की खबर से बाजार में उथल-पुथल मच गया है. जिससे लंबे समय से वित्तीय संकट से जूझ रहा Deutsche Bank अब निवेशकों की चिंताओं का केंद्र बन गया है.