ओडिशा में अदाणी के धामरा एलएनजी टर्मिनल पर गैस की पहली खेप पहुंची

यह इकाई 6,000 करोड़ रुपये में बनी है. एलएनजी का उपयोग इस्पात बनाने, उर्वरकों के उत्पादन और सीएनजी व खाना पकाने वाली गैस में बदलने में किया जाएगा, जिससे पूर्वी भारत के परिदृश्य को बदलने में मदद मिलेगी.

ओडिशा में अदाणी के धामरा एलएनजी टर्मिनल पर गैस की पहली खेप पहुंची

अदाणी...

नई दिल्ली:

अदाणी समूह और फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जीज के ओडिशा में धामरा स्थिति नवनिर्मित एलएनजी इकाई पर तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की पहली खेप पहुंच गई है. यह इकाई 6,000 करोड़ रुपये में बनी है. एलएनजी का उपयोग इस्पात बनाने, उर्वरकों के उत्पादन और सीएनजी व खाना पकाने वाली गैस में बदलने में किया जाएगा, जिससे पूर्वी भारत के परिदृश्य को बदलने में मदद मिलेगी.

अधिकारियों ने बताया कि कतर से आया जहाज ‘मिलाहा रास लफ्फान' एक अप्रैल को सुबह धामरा बंदरगाह पर पहुंचा. इस जहाज में प्राकृतिक गैस की 2.6 लाख करोड़ ब्रिटिश थर्मल यूनिट अपने जमे हुए रूप (एलएनजी) में लायी गयी है, जिसका उपयोग इकाई के परिचालन में किया जाएगा.

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) करण अदाणी ने पेशेवर सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर लिखा, “ओडिशा के स्थापना दिन उत्कल दिवस पर अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड धामरा बंदरगाह पर ‘मिलाह रस लफ्फान' से आई एलएनजी की पहली खेप का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है. यह न केवल स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा तक पहुंच में बल्कि भारत के ऊर्जा क्षेत्र को कार्बनरहित करने में भी एक बड़ा कदम है.”

इसे चालू करने और परीक्षण में 45 दिन तक का समय लग जायेगा और उसके बाद व्यावसायिक क्रियान्वयन शुरू हो सकता है. सालाना 50 लाख टन एलएनजी आयात टर्मिनल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस के उपयोग को 2030 तक मौजूदा 6.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक करने की योजना के लिए महत्वपूर्ण है.

धामरा पूर्वी भारत में एकमात्र एलएनजी आयात टर्मिनल है और पूरे पूर्वी तट पर केवल दूसरा है. देश के पांच अन्य टर्मिनल इसके पश्चिमी तट पर हैं (तीन गुजरात में, एक-एक महाराष्ट्र और केरल में).

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारियों ने बताया कि अदाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड एक अप्रैल को पहुंची खेप का उपयोग सुरक्षा जांच और परीक्षण करने के लिए करेगी. अदाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड में अदाणी समूह और टोटल एनर्जी एसई- दोनों की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)