बीक्यू प्राइम से बात करते हुए राजीव जैन (तस्वीर में दाहिने)
नई दिल्ली: जीक्यूजी पार्टनर्स एलएलसी के चेयरपर्सन राजीव जैन के अनुसार, अदाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच कुछ शॉर्ट-सेलिंग बैंकों के लिए भारत तक पहुंच को प्रतिबंधित कर सकती है. जैन ने बीक्यू प्राइम के नीरज शाह से कहा, "शॉर्ट सेलिंग में कोई समस्या नहीं है, लेकिन इस प्रकार के कदम से व्यावसाय पर असर पड़ता है जो दिक्कत पैदा कर सकते हैं."
हालांकि, उन्होंने कहा कि शॉर्ट सेलिंग बाजार का हिस्सा है और निवेशकों के लिए अवसर पैदा करने में मदद करता है. उन्होंने कहा, "बाजार के अस्तित्व के लिए, दो राय होनी चाहिए.अगर हर कोई सहमत हो जाए तो कोई बाजार नहीं होगा."
जैन ने कहा कि निवेश फर्म के पास अरबपति गौतम अदाणी के स्वामित्व वाले समूह में निवेशित 2.3-2.4 बिलियन डॉलर की कुल हिस्सेदारी (लागत के आधार पर) है. "हमें तब बहुत ही आकर्षक मूल्यांकन पर शानदार संपत्ति मिल रही थी."
अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में भारतीय समूह पर धोखाधड़ी और स्टॉक में हेरफेर का आरोप लगाया गया था, जिससे समूह के शेयरों में गिरावट आई. अदाणी समूह ने दावों को "दुर्भावनापूर्ण" कहकर खारिज कर दिया , और कहा कि रिपोर्ट का उद्देश्य अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर को नुकसान पहुंचाना था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया था.
बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद हुए नुकसान का लगभग 60% समूह के शेयरों ने भरपाई कर ली है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के पैनल द्वारा अदाणी समूह को दिए गए क्लीनचिट के बाद बाजार में समूह की कंपनियों के शेयरोें में लगातार रैली जारी है और समूह का मार्केट कैप 11 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ चुका है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)