रिलायंस रिटेल ने अमूल के पूर्व प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी को अपने साथ जोड़ा

एक सूत्र ने बताया कि दूध उद्योग क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी सोढ़ी रिलायंस रिटेल के किराना खंड में फल एवं सब्जी श्रेणी में काम करेंगे.

रिलायंस रिटेल ने अमूल के पूर्व प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी को अपने साथ जोड़ा

रिलायंस रिटेल से जुड़ने वाले आरएस सोढ़ी.

नई दिल्ली:

अमूल ब्रांड के अंतर्गत अपने उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) आर एस सोढ़ी रिलायंस रिटेल के साथ जुड़ गए हैं. एक सूत्र ने बताया कि दूध उद्योग क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी सोढ़ी रिलायंस रिटेल के किराना खंड में फल एवं सब्जी श्रेणी में काम करेंगे.

उन्होंने बताया कि सोढ़ी की मदद से रिलायंस रिटेल अपने किराना खंड को मजबूत करेगी. इस खंड के अंतर्गत स्मार्ट बाजार और स्मार्ट पॉइंट के स्टोर संचालित हैं. इस संबंध में रिलायंस रिटेल को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले सोढ़ी ने लगभग चार दशक तक जीसीएमएमएफ को सेवाएं देने के बाद इसी साल जनवरी में एमडी के पद से इस्तीफा दिया था. ईशा अंबानी की रिलायंस रिटेल देशभर में दैनिक उपयोग की वस्तुओं (एफएमसीजी) और उपभोक्ता व्यापार क्षेत्र में अपने व्यापार को आक्रामक रूप से बढ़ा रही है.