तिमाही खत्म होने पर शेयर बाजार के आंकड़े अपडेट होने का इंतजार करें: अदाणी समूह

उन्होंने मौजूदा आंकड़े के समूह के बयान से मेल नहीं खाने के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए यह बात कही. समूह ने बयान में कहा है कि उसने शेयर के आधार पर लिये गये सभी 2.15 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान कर दिया है.

तिमाही खत्म होने पर शेयर बाजार के आंकड़े अपडेट होने का इंतजार करें: अदाणी समूह

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

अदाणी समूह के मुख्य वित्त अधिकारी जुगशिंदर रॉबी सिंह ने कहा कि शेयर बाजार प्रवर्तक के गिरवी रखे शेयर के बारे में आंकड़े तिमाही समाप्त होने के बाद अद्यतन करेंगे, उसके बाद चीजें खुद-ब-खुद साफ हो जाएगी. उन्होंने मौजूदा आंकड़े के समूह के बयान से मेल नहीं खाने के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए यह बात कही. समूह ने बयान में कहा है कि उसने शेयर के आधार पर लिये गये सभी 2.15 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान कर दिया है.

सिंह ने उन रिपोर्ट में ‘जानबूझकर गलत बयान' देने की बात कही जिसमें कहा गया है कि कंपनी के सात मार्च और 12 मार्च की घोषणा शेयर बाजारों में उपलब्ध सूचना से मेल नहीं खाती.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘...उन्हें पता है कि संबंधित शेयर बाजार प्रवर्तक के गिरवी रखे शेयर के बारे में आंकड़े तिमाही के अंत में अद्यतन करेंगे. कुछ रिपोर्ट में जानबूझकर गलत बयान दिये गये हैं, शेयर बाजार में तिमाही के अंत में आंकड़े अद्यतन करने के बाद सभी के लिये चीजें साफ हो जाएंगी.''

अदाणी समूह ने 12 मार्च को कहा था कि उसने शेयर गिरवी रखकर लिये गये 2.15 अरब डॉलर का कर्ज लौटा दिया है. ये कर्ज प्रवर्तकों के शेयर गिरवी रखकर लिया गया था. उसने कहा था कि कर्ज समयसीमा 31 मार्च, 2023 से पहले लौटाये गये हैं.

हालांकि, विभिन्न रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर बाजारों को दी गयी सूचना के अनुसार समूह की कंपनियों... अदाणी पोर्ट्स एंड सेज, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर अब भी वित्तीय संस्थानों के पास गिरवी हैं.

इसके बारे में सिंह ने कहा, ‘‘यह कुछ और नहीं बल्कि जानबूझकर गलत बयान देने का मामला है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि मौजूदा तिमाही 31 मार्च को खत्म होगी और उसके बाद शेयर बाजार आंकड़े अद्यतन करेगा, उससे चीजें साफ हो जाएंगी.