अमेरिका के वित्तीय प्राधिकरणों ने कैलिफोर्निया के फर्स्ट रिपब्लिक बैंक का अधिग्रहण कर लिया है. बैंकिंग कार्यों में नाकाम रहने के बाद बैंक पर यह कार्रवाई की गई है. जेपीमोर्गन चेस बैंक इस बैंक को अधिग्रहित कर लेगा. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने एक बयान में कहा कि जमाकर्ताओं के पैसे को सुरक्षित रखने के लिए एफडीआईसी बैंक ने खरीद समझौते पर जेपीमोर्गन चेस बैंक, नेशनल एसोसिएशन, कोलंबस, ओहियो से बात की है. अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के डिपॉजिट और पूरा एसेट इन्हें ट्रांसफर हो जाएगा.