इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 47 प्रतिशत बढ़कर 1,447 करोड़ रुपये पर

बैंक के बोर्ड ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 8.60 रुपये का लाभांश घोषित किया है.

इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 47 प्रतिशत बढ़कर 1,447 करोड़ रुपये पर

इंडियन बैंक मुनाफा बढ़ा.

नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 1,447 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से उसका परिणाम बेहतर रहा. एक साल पहले इसी अवधि में बैंक ने 984 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 11,405 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,238 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान ब्याज आय बढ़कर 12,244 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,832 करोड़ रुपये थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बैंक के बोर्ड ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 8.60 रुपये का लाभांश घोषित किया है. इंडियन बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 31 मार्च, 2023 के अंत में घटकर 5.95 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 8.47 प्रतिशत थीं.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)