RBI ने HSBC पर 1.73 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

बैंक ने आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करते हुए सभी चार ‘क्रेडिट' सूचना कंपनियों को शून्य बकाया वाले कई समाप्त हो चुके क्रेडिट कार्डों के संबंध में गलत जानकारी दी.

RBI ने HSBC पर 1.73 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया

एचएसबीसी बैंक पर जुर्माना लगा.

नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने नियमों का पालन नहीं करने को लेकर एचएसबीसी (HSBC) पर 1.73 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि नियामकीय अनुपालन में कमियों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

केंद्रीय बैंक ने 31 मार्च, 2021 की स्थिति के अनुसार बैंक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में निगरानी जांच को लेकर वैधानिक निरीक्षण किया था।. इस जांच के संदर्भ में नियमों का अनुपालन नहीं करने की बात सामने आई.

बैंक ने आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करते हुए सभी चार ‘क्रेडिट' सूचना कंपनियों को शून्य बकाया वाले कई समाप्त हो चुके क्रेडिट कार्डों के संबंध में गलत जानकारी दी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com