पंजाब एंड सिंध बैंक का मुनाफा बढ़ा.
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 457 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. फंसा हुआ कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 346 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 6.97 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12.17 प्रतिशत थीं. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 2.74 प्रतिशत से घटकर 1.84 प्रतिशत पर आ गया.
समाप्त पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,313 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह किसी एक वित्त वर्ष में सबसे ऊंचा मुनाफा है. 2021-22 में बैंक ने 1,039 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
बीएसई पर बैंक का शेयर 3.84 प्रतिशत बढ़कर 37.35 रुपये पर पहुंच गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)