Written by Rajeev Mishra, देश में लोगों को निवेश का महत्व समझ आने लगा है और लोग निवेश के विकल्प के रूप में म्यूचुअल फंड के महत्व को भी समझने लगे हैं. वैसे तो म्यूचुअल फंड अनेक प्रकार के होते हैं लेकिन शेयर बाजार में ज्यादा निवेश करने वाले फंड में निवेश के मामलों में 72 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है. वहीं एसआईपी निवेश में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है. बीते महीने में SIP (Systematic investment Plan) योगदान में वृद्धि देखी गई है. जनवरी मासिक डेटा दिसंबर 2022 के महीने में 13,573.08 करोड़ रुपये की तुलना में 13,856.18 करोड़ रुपये का SIP योगदान दिखाता है. SIP महीने दर महीने ऊपर की ओर रुझान दिखाता है.