ADVERTISEMENT

Ambuja Cements Q1 Results: EBITDA 38% से ज्यादा बढ़ा, आय और मार्जिन भी अनुमान से बेहतर

अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, रेवेन्यू, मार्जिन और एबिटा के मोर्चे पर कंपनी ने अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है. ब्लेंडेड सीमेंट में बढ़ोतरी और क्षमताओं के पैरामीटर में सुधार के चलते वॉल्यूम ग्रोथ में तेजी बनी हुई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी10:48 AM IST, 02 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, रेवेन्यू, मार्जिन और एबिटा के मोर्चे पर कंपनी ने अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है. ब्लेंडेड सीमेंट में बढ़ोतरी और क्षमताओं के पैरामीटर में सुधार के चलते वॉल्यूम ग्रोथ में तेजी बनी हुई है.

30 जून को खत्म पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 18.29% बढ़कर 4729.71 करोड़ रुपये रहा है, जबकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल में अनुमान 4234.14 करोड़ रुपये का था.

कंपनी का नेट प्रॉफिट 38.51% गिरा है, ये 1048.78 करोड़ रुपये से घटकर 644.88 करोड़ रुपये रहा है, हालांकि ये अनुमान से बेहतर आया है, क्योंकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल का अनुमान 494.53 करोड़ रुपये का था.

अंबुजा सीमेंट्स Q1 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • रेवेन्यू 18.29% बढ़ा, 3998.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 4729.71 करोड़ रुपये ( अनुमान 4234.14 करोड़ रुपये का था)
  • EBITDA 38.19% बढ़ा, 686.43 करोड़ रुपये से बढ़कर 948.56 करोड़ रुपये (अनुमान 828.45 करोड़ रुपये था
  • मार्जिन 17.17% से बढ़कर 20.05% (अनुमान 19.60% था)
  • नेट प्रॉफिट 38.51% गिरा, 1048.78 करोड़ रुपये से घटकर 644.88 करोड़ रुपये (अनुमान 494.53 करोड़ रुपये का था)
अंबुजा सीमेंट्स के CEO अजय कपूर ने कहा, हमारे प्रीमियम सीमेंट उत्पादों की मजबूत मांग के साथ-साथ शानदार परिचालन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और बेहतरीन सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन से हमारी क्षमताओं से विकास को गति मिली. अदाणी ग्रुप की कंपनियों के साथ मिलकर काम करने से इनपुट कॉस्ट में कमी आ रही है, जिससे EBITDA ग्रोथ बढ़ रही है.

EBITDA, मार्जिन अनुमान से बेहतर
EBITDA के मोर्चे पर अंबुजा सीमेंट ने अनुमान से बेहतर आंकड़े पेश किए हैं. EBITDA 38.19% बढ़ा है, ये 686.43 करोड़ रुपये से बढ़कर 948.56 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि अनुमान 828.45 करोड़ रुपये का था.

मार्जिन के फ्रंट पर भी आंकड़े बेहतर हैं, मार्जिन 17.17% से बढ़कर 20.05% हो गया है, जबकि अनुमान 19.60% था. नतीजों के बाद सुबह 9:40 बजे तक अंबुजा सीमेंट का शेयर 0.4% की गिरावट के साथ 459.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT