अडवांस बुकिंग करवाइए और एयर एशिया के 'कूल' ऑफर्स का लाभ उठाइए

अडवांस बुकिंग करवाइए और एयर एशिया के 'कूल' ऑफर्स का लाभ उठाइए

अडवांस बुकिंग करवाइए और एयर एशिया के 'कूल' ऑफर्स का लाभ उठाइए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

एयर एशिया इंडिया अपने ग्राहकों को 1099 रुपये में टिकट मुहैया करवा रहा है. कुछ चुनिंदा रूटों के लिए पेश किए गए ऑफर के तहत 1099 रुपये से शुरू होने वाली टिकटों में सभी कर शामिल हैं. ऐसे में यदि आप शहर से बाहर जाने का प्लान कर रहे हों और इसके लिए विमान यात्रा का जरिया चुन रहे हों तो इस छूट का फायदा उठा सकते हैं. 

यहां बता दें कि अडवांस बुकिंग पर यह ऑफर मिलेगा. बेंगलुरु, चंडीगढ़, गोवा, हैदराबाद, पुणे और विजाग जैसे गंतव्यों के लिए टिकट बुकिंग पर यह ऑफर है. 5 सितंबर से लेकर अगले साल यानी 2018 की 8 फरवरी तक की यात्रा के लिए ये टिकटें ली जा सकती हैं. लेकिन आपको टिकट 30 अप्रैल तक बुक करवा लेनी होगी. एक बयान में यह जानकारी दी गई. 

सबसे सस्ती टिकट 1099 रुपये की है और बेंगलुरु गोवा व बेंगलुरु हैदराबाद रूट की यात्रा पर मिल रही है. कोच्चि बेगंलुरु के लिए 1299, बेंगलुरु पुणे के लिए 1499 रुपये, श्रीनगर नई दिल्ली के लिए 1699 रुपये, पुणे जयपुर के लिए 1599 रुपये की टिकट मिल रही है. यह जानकारी एयर एशिया की वेबसाइट पर मिली. 

 

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com