
Poorest Man in the World : जब हम ‘गरीब' शब्द सुनते हैं, तो जेहन में एक झोपड़ी, फटे कपड़े और खाली थाली की तस्वीर बनती है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे गरीब इंसान एक ऐसा शख्स है जो कभी करोड़ों में खेला करता था. ये कहानी है फ्रांस के जेरोम केर्विएल (Jerome Kerviel) की, जो आज करीब 495000 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा है.
दुनिया में जितने लोगों के पास सबसे ज्यादा पैसा है, उनके नामों की लिस्ट तो आपने जरूर देखी होगी कई का तो नाम भी आपको याद होगा… लेकिन इस आदमी का नाम सबसे नीचे है. वह एक ऐसा इंसान है, जिसे दुनिया का सबसे ज्यादा कर्जदार और सबसे गरीब व्यक्ति कहा जाता है. गरीबी हमेशा खाली जेब नहीं होती, कभी-कभी कर्ज में डूबा इंसान भी सबसे गरीब कहलाता है… और जेरोम केर्विएल इसकी सबसे बड़ी मिसाल हैं.
कौन है जेरोम केर्विएल? कैसे बना करोड़ों का बैंकर से कर्ज में डूबा कंगाल?
जेरोम केर्विएल का जन्म 11 जनवरी 1977 को फ्रांस के एक छोटे से शहर पोंट-एल-आबे में हुआ. उनका परिवार आम सा था .मां हेयरड्रेसर थीं और पिता लोहार का काम करते थे. पढ़ाई में अच्छे रहे जेरोम ने ल्यूमेरे यूनिवर्सिटी, ल्योन से फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री ली और फिर सीधे फ्रांस के तीसरे सबसे बड़े बैंक Societe Generale में नौकरी मिल गई.
बैंक में वह जूनियर डेरिवेटिव ट्रेडर के तौर पर काम करते थे. लेकिन उनकी टेक्लोलनॉजी की समझ और ट्रेडिंग स्किल्स इतनी तगड़ी थी कि जल्दी ही उन्होंने करोड़ों की डीलिंग शुरू कर दी. उन्होंने बैंक के Delta One डिवीजन में काम किया जो कि शेयर ट्रेडिंग, एल्गोरिदम और इन्वेस्टमेंट से जुड़ा होता है.
जेरोम को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और ट्रेडिंग सिस्टम की काफी अच्छी जानकारी थी और इसी जानकारी का उन्होंने गलत इस्तेमाल किया.
कभी करोड़ों में डील करने वाल अब कहलाता है दुनिया का सबसे गरीब इंसान
जेरोम ने बैंक के इंटरनल सिस्टम की कमजोरियों का फायदा उठाकर आर्बिट्राज ट्रेडिंग शुरू की. इस दौरान उन्होंने कंपनी के पैसे से अरबों डॉलर की ट्रेडिंग की. शुरुआत में उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ.यहां तक कि उन्होंने एक साल में करीब 73 बिलियन डॉलर तक का ट्रेड कर डाला.
बैंक को शुरुआत में इस बात का पता भी नहीं चला क्योंकि जेरोम हर गड़बड़ी को टेक्नोलॉजी की मदद से छिपा देता था. लेकिन 2008 में जब बैंक को शक हुआ और जांच की गई तो 19 जनवरी 2008 को उनका बड़ा घोटाला सामने आया. इस खुलासे ने बैंक को हिला कर रख दिया.
बैंक को हुआ 7.2 बिलियन डॉलर का नुकसान, जेरोम पर चढ़ा 495000 करोड़ का कर्ज
इस घोटाले जांच के बाद सामने आया कि जेरोम की गलत ट्रेडिंग के कारण बैंक को करीब 7.2 बिलियन डॉलर यानी 495000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. यही रकम अब उनके सिर पर कर्ज के तौर पर चढ़ गया है, जिससे वह दुनिया के सबसे गरीब व्यक्ति बन गए हैं.
इस घटना के बाद 2015 में उन्हें तीन साल की जेल हुई. कोर्ट ने उन्हें विश्वासघात, फर्जीवाड़ा और अनऑथराइज्ड कंप्यूटर उपयोग के आरोपों में दोषी माना. उन्होंने सजा पूरी कर ली है, लेकिन उनके ऊपर आज भी कर्ज बना हुआ है.
आज क्या कर रहा है जेरोम?
जेल से छूटने के बाद जेरोम अब एक आम जिंदगी जीने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जिस कर्ज का बोझ उनके सिर पर है, वह उन्हें हमेशा सबसे गरीब बना देता है.कई लोग कहते हैं कि उन्होंने जानबूझकर नहीं किया, तो कुछ का मानना है कि लालच में आकर उन्होंने सिस्टम के साथ खेल किया. लेकिन जो सच सबसे बड़ा है वो ये कि एक ऐसा आदमी जो कभी बैंकों की ट्रेडिंग डेस्क पर करोड़ों की रकम मैनेज करता था, आज दुनिया के सबसे गरीब शख्स का टैग लिए घूम रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं