विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली: मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ बाबरी मस्जिद और रामजन्मभूमि विवाद पर करेगी सुनवाई. उधर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने एक मस्जिद के इमाम को गोली मारी है, जिसके बाद से इमाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए स्थानीय पुलिसकर्मी का शव शुक्रवार को बरामद किया गया। जावेद डार को शोपियां जिले के वेहिल गांव में उनके घर से गुरुवार शाम को अगवा कर लिया गया था.   देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत के समाचार इसी एक पेज पर जानें.
FIFA वर्ल्‍डकप 2018 FRA vs URU : उरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा फ्रांस
FIFA वर्ल्‍डकप 2018 FRA vs URU : एक और गोल के साथ फ्रांस ने उरुग्वे पर ली 2-0 की बढ़त
डोर स्टेप राशन स्कीम पर केंद्र की मंजूरी जरूरी, मार्च 2018 से फाइल दिल्ली सरकार के पास है. एलजी ने कहा - केंद्र की मंजूरी के लिए फाइल दिल्ली सरकार के पास वापस भेजी थी, लॉ डिपार्टमेंट ने भी केंद्र की मंजूरी जरूरी बताया था.  एलजी ने कहा कि शुक्रवार को सीएम केजरीवाल के साथ बैठक में योजना पर कोई चर्चा नहीं हुई.
पाकिस्तान के एक कोर्ट से भ्रष्टाचार मामले में 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद नवाज शरीफ ने लंदन में प्रेस कांफ्रेंस की. शरीफ ने कहा कि मैं पाकिस्तान लौटूंगा. मैं चोर नहीं हूं. मैं जेल जाने के लिए भी तैयार हूं...

FIFA वर्ल्‍डकप 2018 FRA vs URU : फ्रांस ने उरुग्वे पर ली 1-0 की बढ़त
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के लिए वक्त मांगा है, उनसे उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करने का अनुरोध करेंगे.
मुंबई पुलिस की मादक पदार्थ निरोधक शाखा (एएनसी) ने शुक्रवार को 35 वर्षीय एक अफ्रीकी को गिरफ्तार किया और उसके पास से कथित रूप से 9.20 लाख रुपये की कोकिन जब्त की.
दिल्‍ली : राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात.

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्‍सली ढेर. एक .303 राइफल समेत कुछ हथियार बरामद.

दक्षिणी दिल्ली के नेताजी नगर, नौरोजी नगर और किदवई नगर में पेड़ काटने की मंज़ूरी रद्द हुई,
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार की सिफारिश मंज़ूर की. इन तीन जगहों पर नियम और शर्तों का उल्लंघन हुआ. पेड़ काटने के बदले 10 पौधे लगाने तो दूर ज़मीन तक DDA ने नहीं दी. NDTV इंडिया ने सबसे पहले दिखाई थी खबर.
उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई से प्लास्टिक के सामान के इस्तेमाल पर रोक होगी : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
LG ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सलाह दी है कि सर्विस समेत 9 मुद्दों पर नियमित बेंच में सुनवाई होगी. लिहाजा 21 मई 2015 को जारी गृह मंत्रालय की अधिसूचना वैद्य है.
सीबीआई ने डाइमंड पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से संबंधित 2,654 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बैंक ऑफ इंडिया के जीएम और एजीएम को गिरफ्तार किया.
भारतीय बैडमिंटन स्टार एच एस प्रणय ऑल इंग्लैंड चैम्पियन शि युकी से क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हारकर इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
NEWS FLASH : भ्रष्‍टाचार के मामले में पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल की सजा, मरियम नवाज को भी 7 साल की सजा.नवाज शरीफ की बेटी हैं मरियम.

नोएडा में दिन दहाड़े मुठभेड़, पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद बिलाल नाम के बदमाश को लगी गोली, अवैध शस्त्र बरामद. संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बिलाल नाम के एक बदमाश को लगी गोली, 1 बदमाश फरार.
LG ने सर्विसेज विभाग सौंपने से किया इनकार : अरविंद केजरीवाल. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट का भी आदेश नहीं माना जाएगा तो देश में अराजकता फैल जाएगी.

सभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें : प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बोले अरविंद केजरीवाल. सभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें : प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बोले अरविंद केजरीवाल. सीएम ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानने से इनकार कर रही है.

केरल के कोल्‍लम में ट्रेन का इंजन स्टेशन से निकलते ही पटरी से उतर गया, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. रेलवे सूत्रों ने बताया कि कोल्लम - तिरुवनंतपुरम यात्री ट्रेन सुबह अपने निर्धारित समय पर स्टेशन से रवाना हुई ही थी कि यह घटना हो गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद इंजन को पटरी पर वापस लाया गया, फिर करीब एक घंटे की देरी से ट्रेन अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गई.
दिल्ली की एक अदालत ने देश के खिलाफ कथित तौर पर जंग करने के मामले में कश्मीरी अलगाववादी आसिया अंद्राबी और दो अन्य को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा.
केजरीवाल के साथ बैठक में LG ने कहा, सर्विसेज पर AAP की मांग से असहमत, कोर्ट अलग से बोले तभी मानेंगे : सूत्र
मलेशिया के पीएम का ऐलान, जाकिर नाइक को स्थाई नागरिकता, भारत नहीं भेजा जाएगा 
दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया उप राज्यपाल अनिल बैजल से मिलने पहुंचे
दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक कारोबारी के घर 15 लाख से ज्यादा के गहने और कैश की लूट

दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक कारोबारी के घर 15 लाख से ज्यादा के गहने और कैश की लूट हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक 5-6 लोग सुबह 3 से 4 बजे के बीच आये थे. घर में लोगों को बांधकर उन्हें बंधक बनाया और लूटपाट कर चले गए. कारोबारी मनमोहन बंसल की चाबड़ी बाजार में दुकान है.
समलैंगिकता को अपराध मानने वाली IPC धारा 377 को अंसवैधानिक करार देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 10 जुलाई से सुनवाई

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस रोहिंग्टन आर नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस इंदू मल्होत्रा की संविधान पीठ करेगी सुनवाई.
बच्चा चोर समझकर सुकांत चक्रवती की पीट-पीट कर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार 

त्रिपुरा में अफवाहों के खिलाफ अभियान चलाने वाले व्यक्ति की बच्चा चोर होने के संदेह में पीट - पीट कर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी सुनील मोहन समेत नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
बेंगलुरु में महिला यात्री को अगवा करने की कोशिश करने वाला कैब चालक गिरफ्तार 

बेंगलुरु में हवाई अड्डा जा रही एक महिला सवारी को अगवा करने का प्रयास करने वाले ओला कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. 
उत्तर प्रदेश सरकार ने  एक बड़ा फैसला लिया है और आदेश जारी कर कहा है कि 15 जुलाई से राज्य में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा. 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल ने दिल्ली में घर-घर राशन डिलीवरी को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि सारे ऐतहार खारिज कर दिये गये हैं और यह तत्काल लागू होगा.


अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को पहलगाम मार्ग पर बहाल हो गई लेकिन बालटाल मार्ग पर यह लगातार तीसरे दिन स्थगित है. अधिकारियों ने कहा, "मौसम में सुधार होने के बाद तीर्थयात्रियों को पहलगाम आधार शिविर से आगे बढ़ने की मंजूरी दी गई. हालांकि बालटाल से किसी को आगे बढ़ने की मंजूरी नहीं दी गई है."

शांति भूषण की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीजेआई को ही रोस्‍टर बनाने और जजों में केस का बंटवारा करने का अधिकार 

महाराष्ट्र के कंधाला में मदुरै एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन
मुंबई के जूहू चौपाटी में समुद्र में डूबे तीन लड़कों की तलाश जारी

 गुरुवार को हुई थी घटना मुंबई के जूहू चौपाटी में समुद्र में डूबे तीन लड़कों की तलाश जारी है. गुरुवार को 5 लड़के समुद्र में डूब गये थे जिसमें 2 को बचा लिया गया था.
खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा लगातार तीसरे दिन भी स्थगित
अमरनाथ यात्रा खराब मौसम की वजह से शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी स्थगित रही. तीर्थयात्रियों को जम्मू से घाटी में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों की ओर जाने की मंजूरी नहीं दी गई.
मैक्सिको में पटाखों के गोदामों में धमाकों से 17 लोगों की जान गयी 

मैक्सिको के मध्य हिस्से में पटाखों के गोदामों में आज एक के बाद एक हुए कई विस्फोटों में कम से कम 17 लोगों की जान चली गयी। उनमें ऐसे लोग भी हैं जो राहत एवं बचाव में जुटे थे. 
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के परिगाम में आतंकियों ने हनफिया मस्जिद के इमाम मोहम्मद अशरफ ठोकर को गोली मारी है, जिससे इमाम बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि इमाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां से अगवा किए पुलिस कांस्‍टेबल की आतंकवादियों ने की हत्‍या. आतंकवादियों ने गुरुवार शाम को पुलिस कांस्‍टेबल जावेद अहमद डार को मेडिकल शॉ के बाहर से अगवा किया गया था. 
मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ बाबरी मस्जिद और रामजन्मभूमि विवाद पर करेगी सुनवाई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com