कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में बरप रहा है. लाखों लोग वायरस से संक्रमित हो गए है. अब खेल जगत में भी इसका असर दिखे लगा है. अमेरिका की पेशेवर बॉक्सर मिकेला मेयर COVID-19 की शिकार हो गई हैं. खुद मिकेला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि दो दिन बाद यानि मंगलवाल को मिकेला पेशेवर मुकाबले में सर्किट में उतरने वाली (US Boxer Mikaela Mayer) थी. मिकेला को खुद के संक्रमित होने की खबर रविवार को मालूम हुई जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को यह बात की जानकारी दी है. बता दें कि अपने पेशेवर मुकाबले में मिकेला को एमजीएफ ग्रैंड गार्डन एरेना में हेलेन जोसेफ से बॉक्सिंग मैच खेलना था. गौरतलब है कि मिकेला अमेरिका की पूर्व ओलंपिक बॉक्सर रहीं हैं.
Really disappointed to announce that I will no longer be fighting on the @trboxing card this Tuesday... https://t.co/sdJtoMHGSs
— Mikaela Mayer (@MikaelaMayer1) June 7, 2020
पेशेवर सर्किट में उन्होंने अबतक 12 मैच खेले हैं और सभी बॉक्सिंग मैच में जीत हासिल करने में सफल रहीं हैं. इन मुकाबलों में मिकेला मेयर ने 5 ऐसे मुकाबले जीते हैं जो नॉकआउट मुकाबले थे. अपने शेयर किए गए पोस्ट में मिकेला ने लिखा, यकीनन मुझे काफी निराशा हो रही है कि वो अब पेशेवर सर्किट में वापसी नहीं कर पाउंगी. मैं सभी बॉक्सर के वापसी को लेकर काफी उत्साहित थी लेकिन अब मैं काफी निराश हुं. मेरी टीम के अन्य लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया है जो एक अच्छी बात है.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को भी पहुंचा है. कोरोना से प्रभावित देशों में अमेरिका पहले नंबर पर है तो वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील है. भारत में भी अब कोरोना से संक्रित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि पूरे देश में खेल गितिविधियों को रोक दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं