विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

Salaar Box Office Collection Day 21: डंकी को धूल चटाने के बाद सालार का मुकाबला इन 5 फिल्मों से, 21वें दिन घटी प्रभास की फिल्म की कमाई

Salaar Box Office Collection Day 21: अब सालार को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं. इस 21 दिनों में इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. लेकिन अब सालार की सामना 1-2 नहीं बल्कि पूरी 5 फिल्मों से हो रहा है.

Salaar Box Office Collection Day 21: डंकी को धूल चटाने के बाद सालार का मुकाबला इन 5 फिल्मों से, 21वें दिन घटी प्रभास की फिल्म की कमाई
डंकी को घूल चटाने के बाद सालार का मुकाबला इन 5 फिल्मों से
नई दिल्ली:

प्रभास की सालार 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इससे एक दिन पहले शाहरुख खान की अपनी फिल्म डंकी को रिलीज किया था. डंकी के मुकाबले सालार ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. प्रभास की फिल्म को हर दिन दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब सालार को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं. इस 21 दिनों में इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. लेकिन अब सालार की सामना 1-2 नहीं बल्कि पूरी 5 फिल्मों से हो रहा है. 

जी हां, इस मकर संक्रांति बॉक्स ऑफिस पर एक साथ 5 फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसका सामना सालार को करना पड़ रहा है. 12 जनवरी को तेजा सज्जा के फिल्म हनुमान, धनुष की कैप्टन मिलर, महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड फिल्म गुंटूर कारम, वेंकटेश की फिल्म सैंधव और नागार्जुन की फिल्म ना सामी रंगा रिलीज हुई है. यह पांचों फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हनुमान, कैप्टन मिलर और गुंटूर कारम को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

गुंटूर कारम ने इंडिया से ज्यादा अमेरिका में कमाई की. वहीं बात करें प्रभास की फिल्म सालार की तो इसने अपने 21वें दिन इंडिया में 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह इस फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई है. 1.75 करोड़ रुपये के साथ इंडिया में सालार की कमाई 401 करोड़ रुपये हो चुकी है. जबकि प्रभास की यह फिल्म दुनियाभर में 705 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. सालार को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और प्रभास के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com