विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2023

अर्जुन रामपाल की 21 साल की बेटी को देख लोग भूले सारा-जाह्नवी, स्टाइल में देती हैं पापा को टक्कर, फैन्स बोले- कब हुई इतनी बड़ी?

Arjun Rampal Daughter: अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया अपनी बेटियों की फोटो अक्सर शेयर करते हैं. लेकिन उन फोटोज में माहिका रामपाल का ये अंदाज पहले कभी नजर नहीं आया.

अर्जुन रामपाल की 21 साल की बेटी को देख लोग भूले सारा-जाह्नवी, स्टाइल में देती हैं पापा को टक्कर, फैन्स बोले- कब हुई इतनी बड़ी?
Mahikaa Rampal: अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

अर्जुन रामपाल और उनकी पहली पत्नी मेहर जेसिया हमेशा ही एक गुड लुकिंग कपल में शामिल रहे थे. अब उन दोनों के बच्चे भी सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोर रहे हैं. खासतौर से अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया की बड़ी बेटी माहिका रामपाल इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई है. हाल ही में उनकी एक डैशिंग और हैंडसम लड़के के साथ कुछ वीडियो वायरल हुए हैं. माहिका रामपाल के साथ दिख रहे हैंडसम हंक की बात तो ठीक है खुद माहिका रामपाल को देख फैन्स लट्टू हो रहे हैं. 21 साल की हो चुकी माहिका रामपाल हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च इवेंट में दिखी थीं.

ब्लू ड्रेस में खूबसूरत लगीं माहिका रामपाल

इस लॉन्च इवेंट में माहिका रामपाल ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आईं. डीप लो कट नेक वाली रॉय ब्लू ड्रेस में माहिका रामपाल बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस ड्रेस के साथ लुक को स्मार्ट रखने के लिए उन्होंने कोई ऐसेसरी कैरी नहीं की थी. बस बालों को संवारकर ओपन रखा था. इस इवेंट में वो बिजनेसमैन वेदांत महाजन के साथ दिखाई दी थीं. वेदांत महाजन का नाम इससे पहले काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन के साथ भी जुड़ चुका है. 

अर्जुन रामपाल की बेटी  को देख कंफ्यूज हुए लोग

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया अपनी बेटियों की फोटो अक्सर शेयर करते हैं. लेकिन उन फोटोज में माहिका रामपाल का ये अंदाज पहले कभी नजर नहीं आया. ये वीडियो वायरल हुआ तो फैन्स ने सबसे पहले यही सवाल किया कि ये बच्ची इतनी बड़ी कब हो गई. कुछ यूजर्स कंफ्यूज भी हुआ और माहिका रामपाल को पलक तिवारी समझ बैठे. लेकिन ये कंफ्यूजन ज्यादा लंबा नहीं चला. आपको बता दें कि माहिका रामपाल पहली भी कह चुकी हैं कि वह फिल्में इंटरेस्टेड हैं, लेकिन फिलहाल उनके डेब्यू की कोई खबर नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com