छोटू दादा (Chotu Dada) को यूट्यूब का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा. छोटू दादा के वीडियो करोड़ों व्यू बटोरते हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. छोटू दादा के नाम से मशहूर कॉमेडियन शफीक (Shafeeq) का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि फैन्स उन्हें देखना पसंद करते हैं. छोटू दादा (Chotu Dada Video) अपने वीडियो में कभी ऑटो वाले बन जाते हैं तो कभी घी बेचने वाले. लेकिन लेटेस्ट वीडियो में वह शेफ बने हैं और बिरयानी बेच रहे हैं. लेकिन छोटू दादा अगर बिरयानी बेचेंगे तो वह कोई सीधी बात तो होगी नहीं.
Jamie Lever ने उतारी शकीरा की नकल, विदेशी स्टाइल में गाया देसी गाना- देखें Video
गौहर खान ने बादशाह के गाने 'पानी पानी' पर किया डांस, खूब वायरल हो रहा Video
छोटू दादा (Chotu Dada) के इस वीडियो को टाइटल 'छोटू दादा बावर्ची (Chotu Dada Bawarchi)' है, जिसे यूट्यूब पर 2.67 करोड़ बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में छोटू दादा न सिर्फ कौआ बिरयानी बेचते हैं, बल्कि वह एक कु्त्ता बिरयानी भी बेच रहे हैं. अब इन जानवरों की बिरयानी बेच रहे हैं तो उनके साइड इफेक्ट भी नजर आना लाजिमी है. बस इस तरह यह वीडियो बहुत ही मजेदार बन पड़ा है.
छोटू दादा (Chotu Comedy Video) की कॉमेडी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. छोटू दादा का यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम खानदेशी मूवी है. 25 मिलियन से ज्यादा इस के चैनल सब्सक्राबर हैं. इनके एक वीडियो 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिला था. छोटू दादा उर्फ शफीक मूल रूप से महाराष्ट्र के मालेगांव से हैं. 2017 से उन्होंने कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं