छोटू दादा (Chotu Dada) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली : छोटू दादा (Chotu Dada) को यूट्यूब का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा. छोटू दादा के वीडियो करोड़ों व्यू बटोरते हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. छोटू दादा के नाम से मशहूर कॉमेडियन शफीक (Shafeeq) का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि फैन्स उन्हें देखना पसंद करते हैं. छोटू दादा (Chotu Dada Video) अपने वीडियो में कभी ऑटो वाले बन जाते हैं तो कभी घी बेचने वाले. लेकिन लेटेस्ट वीडियो में वह शेफ बने हैं और बिरयानी बेच रहे हैं. लेकिन छोटू दादा अगर बिरयानी बेचेंगे तो वह कोई सीधी बात तो होगी नहीं.