एक्ट्रेस खुशबू सुंदर (Khushbhu Sundar) का ट्वीट इन समय सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा: "दुःख की बात है कि एक बार फिर मुझे अपनी प्रोफाइल को एडिट करना पड़ा. संघी बेवकूफ और शारीरिक रूप से इतने मंद होते हैं कि उन्हें सिंपल बेसिक्स समझ में नहीं आते हैं. वे मुझे एक मुसलमान कह रहे हैं, जो मेरे देश में जगह नहीं रखता है, मेरा इंडिया. हां, मैं एक खान हूं, मैं एक मुस्लिम हूं और भारत मेरा देश है.. कोई शक?" खुशबू सुंदर (Khushbhu Sundar) ने इस तरह अपने आलोचकों पर निशाना साधा है. उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
प्रभास की 'साहो' पर बॉलीवुड एक्टर की ये भविष्यवाणी हो रही है सच, Tweet कर दी जानकारी
Sadly once again I have to edit my profile.Sanghi dumb idiots are so physically retarded that they do not understand simple basics..they are calling me a Muslim who does not have a place in my country, my INDIA. YES I AM A KHAN,I AM A MUSLIM AND INDIA IS MY COUNTRY..Koi shaq?
— KhushbuSundar or NakhatKhan for sanghi fools(@khushsundar) 25 सितंबर 2019
खुशबू सुंदर (Khushbhu Sundar) हर मुद्दे पर पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. कई बार उनको ट्विटर पर ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन वो अपने आलोचकों को जवाब देना अच्छे से जानती हैं और इस ट्वीट में भी उन्होंने यही किया है. एक्ट्रेस खुशबू सुंदर के इस ट्वीट पर यूजर्स के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. बता दें कि खुशबू सुंदर एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, निर्माता और टेलीविजन प्रस्तोता हैं, जिन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है.
खुशबू सुंदर (Khushbhu Sundar) मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में अपने काम के लिए जानी जाती हैं उन्होंने 'तेरी है ज़मीन तेरा आसमां' गीत में हिन्दी फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' (1980) में बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था. 1980-1985 के बीच एक बाल कलाकार के रूप में उन्होंने नसीब, लावारिस, कालिया, बेमिसाल और अन्य जैसी हिन्दी फिल्मों में भूमिका निभाई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं